Vastu Tips in Hindi: घर में रखे ये मूर्तियाँ, मिलता है सौभाग्य और पैसों की कमी होगी दूर

Vastu Tips in Hindi: घर में रखे ये मूर्तियाँ, मिलता है सौभाग्य और पैसों की कमी होगी दूर

Vastu Tips in Hindi: घर में रखे ये मूर्तियाँ, मिलता है सौभाग्य और पैसों की कमी होगी दूर-

दोस्तों हम में सभी लोग चाहते हैं उनका घर सबसे सुंदर दिखे ताकि जो भी घर में आये वो एक बार घर की तारीफ जरूर करे। घर को सजाने के लिए हमलोग घर में तरह-तरह की सजावट करते रहते है कई बार हम घर में सुंदर मूर्तियाँ भी लेकर आते हैं। घर में मूर्तियाँ लाते समय कुछ बातों का ध्यान देने कीजरूरत होती है क्योंकि कुछ मूर्तियाँ घर में दुर्भाग्य लेकर आती हैं तो वहीं कुछ मूर्तियाँ लाने से घर में सौभाग्य आने लगता है। 

आज हम आपको कुछ मूर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको घर लाने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और सौभाग्य भी आने लगता है, इन मूर्तियों को घर में रखने से तरक्की और आर्थिक उन्नति होने लगती है और आपके घर में सकरात्मकता माहौल बना रहता है, तो चलिए कौन सी वो मूर्तियाँ जिनको अपने घर जरूर लाना चाहिये तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-Vastu Tips for Health: अपनी अच्छी सेहत के जरूर अपनाये ये टिप्स

 

1.कछुआ की मूर्ति-
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कछुआ की मूर्ति लाना बहुत शुभ होता है, कछुआ को भगवान विष्णु जी का रूप माना जाता है इसलिए जिस स्थान पर कछुआ होता है वहाँ लक्ष्मी जी का आगमन होता रहता है इसलिए आपको अपने घर के ड्राइंग रूप में पूर्व और उत्तर की दिशा में कछुए की मूर्ति की स्थापना करनी चाहिये लेकिन मूर्ति रखते समय इस बात का ध्यान देना चाहिये कि कछुए का मुख घर के अंदर की ओर होना चाहिये। 

 

2.गाय की मूर्ति-
गाय को हमारे हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र पशु माना जाता है, इसलिए आप अपने घर में गाय की पीतल से निर्मित मूर्ति को रख सकते हैं। गाय की पीतल की मूर्ति रखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं उनको भी अपने घर में गाय की मूर्ति को जरूर रखना चाहिये इससे आपकी एकाग्रता बढ़ने लगती है और परीक्षा में आपको सफलता मिलती है। 

 

3.ऊंट की मूर्ति-
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे ऊंट की मूर्ति रखना भी बहुत शुभदायक होता है, इससे घर में सुख सौभाग्य और समृद्धि आने लगती है। घर के ड्राइंग या फिर लिविंग रूम में ऊंट की मूर्ति को उत्तर-पश्चिम की दिशा में रखने से आपकी नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी हुई बाधायें दूर होती है और आपका कैरियर नहीं ऊंचाइयों को छूने लगता है। 

यह भी देखें-Vastu Tips: घर की आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने के लिए आज ही अपने घर लगायें ये तस्वीरें

4.हाथी की मूर्ति-
वास्तु शास्त्र के अनुसार हाथी को ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है, क्योंकि ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार घर में हाथी की मूर्ति को रखना बहुत शुभ होता है। हमें अपने घर में हाथी की पीतल या फिर चांदी की मूर्ति जरूर रखनी चाहिये, वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने वाले कमरे में चांदी की हाथी की मूर्ति रखने से राहू ग्रह से जुड़े हुए सारे दोष दूर हो जाते हैं और चांदी का ठोस हाथी घर में लाने से धन, समृद्धि आने लगती है। 

 

5.हंस की मूर्ति-
वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें अपने घर के गेस्ट रूम में हंस के जोड़ों की मूर्तियों को रखना चाहिये क्योंकि इससे घर में आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है। यदि कोई विवाहित जोड़ा पाने सोने वाले कमरे में बत्तख के जोड़ों की मूर्तियों को रखता है तो इससे दोनों में आपसी प्रेम बना रहता है और कभी भी झगड़ा नहीं होता है।