Vastu tips in hindi: भूलकर भी ना गिरने दे ये 5 चीजें, वरना रहेंगे परेशान

Vastu tips in hindi: भूलकर भी ना गिरने दे ये 5 चीजें, वरना रहेंगे परेशान

Vastu tips in hindi: भूलकर भी ना गिरने दे ये 5 चीजें, वरना रहेंगे परेशान-

दोस्तों वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताये गए हैं जिनका यदि हम अनुसरण करते हैं तो हमें कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं, वास्तु शास्त्र में दिशा का विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र के नियमों को यदि हम आपण जीवन में अपनाते हैं तो हमें दुख और आर्थिक परेशानी का सामना नहीं कर पड़ता है और हमारे घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है। 

दोस्तों हमलोगों से रोजाना कुछ ना कुछ चीजें हमेशा गिरती रहती हैं लेकिन अधिकतर हमलोग इन चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के माने तो इन चीजों का गिरना अशुभ फल देने वाला होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं हैं कि कौन से चीजें हमें  गिराने बचाना चाहिये क्योंकि इनके गिरने आपको अशुभ फल की प्राप्ति हो सकती है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-Vastu tips in hindi: भूलकर भी घर में ना रहने दे ये बेकार हो चुकी चीजें, वरना रुक जाएगी तरक्की

1.काली मिर्च-
काली मिर्च का मसालों में प्रमुख स्थान होता है, इसका इस्तेमाल हमलोग कई तरह से करते हैं, लेकिन यदि बार-बार काली मिर्च हमसे गिरती रहती है तो यह वास्तु दोष की ओर इशारा करती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार काली मिर्च का हाथों से बार-बार गिरना शादी शुदा जीवन पर विपरीत असर करता है जिसके कारण पति और पत्नी के बीच में तनाव की स्थिति बनी रहती है इसलिए हमें काली मिर्च को भी नहीं गिरने देना चाहिये।

2.अन्न और अनाज-
अनाज या फिर अन्न को अन्नपूर्णा माता से जुड़ा हुआ होता है यदि आपसे बार-बार अनाज या अन्न गिरता है तो इसका अर्थ है कि माता अन्नपूर्णा जी आपसे नाराज होने वाली हैं। जब भी हमारे हाथों से अन्न या अनाज गिरता है तो इससे तुरंत माता जी माफी माँगनी चाहिये और अन्न की बर्बादी नहीं करनी चाहिये। 

3.तेल-
वास्तु शास्त्र के अनुसार तेल का संबंध शनिदेव से होता है, यदि हमसे बार-बार तेल गिरता है तो यह हमारे लिए अशुभ होता है यह इस बात की ओर इशारा करता है भगवान शनिदेव आपसे नाराज हैं जिसके कारण आप और आपके परिवार को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको तेल को बार-बार गिरने नहीं देना चाहिये। 

4.नमक-
दोस्तों नमक हमारे भोजन का विशेष अंग होता है नमक के बिना भोजन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है लेकिन हमलोगों को नमक को गिराने से बचाना चाहिये क्योंकि यह चंद्र और शुक्र के अशुभ प्रभाव की ओर संकेत करता है। नमक गिरने से हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हम मानसिक तनाव का शिकार भी हो सकते हैं इसलिए हमें नमक को हाथों से नहीं गिरने देना चाहिये। 

यह भी देखें-Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार नया घर खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

5.चूल्हे पर रखा दूध-
वास्तु शास्त्र की माने तो चूल्हे पर रखा हुआ दूध यदि गिर जाता है तो यह भी हमारे लिए अशुभ होता है, दूध का संबंध चंद्रमा से होता है और जब बार-बार दूध चूल्हे से गिरता रहता है तो इससे हमें चंद्र दोष लग सकता है। चूल्हे से दूध बार-बार गिरने से हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है इसलिए हमें दूध को गिरने से बचाना चाहिये।