Vastu Tips Hindi: ये पाँच बुरी आदतें बर्बाद कर देती हैं आपका जीवन

Vastu Tips Hindi: ये पाँच बुरी आदतें बर्बाद कर देती हैं आपका जीवन

Vastu Tips Hindi: ये पाँच बुरी आदतें बर्बाद कर देती हैं आपका जीवन, बंद होती है किस्मत-

दोस्तों हर किसी के अंदर कुछ का कुछ आदतें जरूर मौजूद होते हैं कुछ आदतें अच्छी होती हैं जिनके कारण हमें हर जगह मान-सम्मान मिलता हैं, वहीं कुछ आदतें बुरी होती हैं जिनके कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी आदतों के कारण ही हमारे ग्रह पर प्रभाव पड़ता है जिसके कारण जिन लोगों के ग्रह मजबूत होते हैं लेकिन गलत आदतों के चलते उनके ग्रह खराब हो जाते हैं, इसलिए हमें खराब आदतों को जल्द से जल्द छोड़ने की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ गलत आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको जल्द से जल्द छोड़ देना ही उचित होता हैं वरना ये हमारे भाग्य को खराब कर देती हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.नाखून चबाने की आदत-
कई सारे लोगों में नाखून चबाने की आदत होती है, इस आदत का अर्थ होता है कि आपका सूर्य कमजोर होता है, इन लोगों को आँखों से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपको नाखून चबाने की आदत को छोड़ देना चाहिये इससे आपको मान-सम्मान मिलने लगेगा और आपकी सेहत भी अच्छी रहने वाली है। 

यह भी देखें-भूलकर भी सुबह उठकर ना देखें ये चीजें, वरना जीवन में बढ़ सकती हैं परेशानियाँ

2.पैर घसीटकर चलना-
कुछ लोग में यह आदत होती हैं कि पैरों को घसीटकर कर चलते हैं, यदि आपके अंदर भी यह आदत मौजूद है तो जल्द से जल्द इसको छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इस आदत से आपका वैवाहिक जीवन पर बुरा असर होता है और जीवनसाथी के साथ बिना वजह के विवाद होता रहता है, जिसके कारण दोनों लोगों को परेशानी होती है। 

 

3.बिखरे हुए जूते-चप्पल-
यदि आपके घर में भी जूते और चप्पल बिखरे पड़े रहते हैं, तो यह आपके लिए बुरे समय का संकेत होता है, घर में जूते चप्पल बिखरे पड़े होने से आपको बिना किसी वजह के भागदौड़ करनी पड़ी है और जिस काम के लिए आप परेशान रहते हैं उसमें आपको सफलता मिलने के भी चांस कम होते हैं। 

 

4.घर के आस-पास गंदगी-
कुछ लोगों को सफाई करना पसंद नहीं होता है, इसलिए उनका घर हमेशा गंदा बना रहता है, जो लोग अपने घर  की सफाई नहीं करते हैं, इस तरह के लोगों का शुक्र कमजोर माना जाता है, इसलिए आपको सफाई के साथ रहना चाहिये और अपने घर को हमेशा साफ रखना चाहिये इससे आप मानसिक तनाव से दूर रहेंगे। 

यह भी देखें-Vastu Tips In Hindi: घर में लगायें इस तरह के पौधे, रोजाना पूजा करने से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

5.रसोई को गंदा रखना-
कई बार देखा जाता है कि कुछ लोगों के घर की रसोई में गंदगी पड़ी रहती है और घर किचन का सारा समान इधर उधर बिखरा पड़ा रहता है, ऐसा करने से आपको धन की हानि होती है और आप आर्थिक परेशानियों का शिकार होते हैं इसलिए आपको अपने घर की रसोई को हमेशा साफ रखना चाहिये।