Sawan 2022 : इस सावन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें सावन स्पेशल शायरी

Sawan 2022 : इस सावन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें सावन स्पेशल शायरी

Sawan 2022 : इस सावन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें सावन स्पेशल शायरी-

भगवान भोलेनाथ की महिमा को सभी लोग जानते हैं, जिस किसी पर भोलेनाथ की कृपा हो जाती है उसका जीवन धन्य हो जाता है। भगवान भोलेनाथ को मानना बहुत आसान होता है ये जरा ही भक्ति को देखकर अपने भक्त की मनोकामना पूरी कर देते हैं लेकिन भोलेनाथ को सच्चे मन से की गयी पूजा ही सफल होती है।इस समय भोलेनाथ का पवित्र माह सावन चल रहा है, और इस महीने में की गई पूजा से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं, सावन के सोमवार की विशेष महत्ता होती है लोग इस दिन के दौरान व्रत रखते हैं और शिव जी आराधना करते हैं जिससे उन्हे जल्द प्रसन्न किया जा सके और अपनी मनोकामना को पूरी किया जा सके। 

इस वर्ष सावन के पवित्र महीने की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से होने जा रही है, इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ने वाले हैं, जिनमे से पहला सोमवर 18 जुलाई 2022 को और सावन का अंतिम सोमवार 8 अगस्त 2022 को पड़ने जा रहा है। 

इस वर्ष 2022 में सावन में पड़ने वाले सोमवार-

सावन का पहला सोमवार - 18 जुलाई 2022, सोमवार
सावन का दूसरा सोमवार - 25 जुलाई 2022, सोमवार
सावन का तीसरा सोमवार -  01 अगस्त 2022 सोमवार
सावन का अंतिम सोमवार - 08 अगस्त 2022,  सोमवार

आज हम आपको सावन के महीने में अपने दोस्तों को भेजे जाने वाले मैसेसेज और स्टेटस लेकर आए हैं जो आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को भेज सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी सावन सोमवार

2.शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें..
ओम नम: शिवाय!

3.शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया..
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया..
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं…

4.जो दिख रहा है वो शव है
ओर जो देख रहा है शिव है
शव होने से पहले शिव को पहचान
वरना आखिरी मंजिल शमशान
हैप्पी सावन सोमवार..

5.ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं
हैप्पी सावन सोमवार..

6.पवित्र सावन मास की,
आपको और आपकर पुरे परिवार को
हार्दिक शुभकामनाए..
हर हर महादेव…

7.फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है ।
जय भोले… बम बम भोले…

8.महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
शक की ना गुंजाइश है.
रखना हमेशा चरणों में ही,
छोटी सी ये फरमाइश है..
हैप्पी सावन सोमवार..

9.भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के सोमवार की बधाई

10.विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे.
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे.
हैप्पी सावन सोमवार…

11.जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
जय भोलेनाथ शिव शम्भू
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

12.ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
सावन सोमवार की शुभकामनाएं..

13.उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं
हैप्पी सावन सोमवार.

14.क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना है..
हैप्पी सावन सोमवार..

15.महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है..
हैप्पी सावन सोमवार..

16.मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो.
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्माआरती हो.
हैप्पी सावन सोमवार..

17.ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल

18.मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ …
जय श्री त्रिलोकनाथ महाकाल…

19.चिलम के धुएं में हम खोते चले गए,
बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए…
जाने क्या बात है महादेव के नाम में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए…
जय महाकाल

20.महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया मै हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया.
जय श्री महाकाल…
हैप्पी सावन सोमवार..

21.हेसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है…..
ॐ नमः शिवाय

22.नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला..
हरहरमहादेव…

23.अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
जय महाकाल……

24.खुशबु आ रही है कहीँ से #गांजे और भांग की !!!
शायद खिड़की खुली रह गयी है..मेरेमहांकाल’ के दरबार की… हरहर_महादेव…

25.बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार…
सावन की बारिश किसी का इतंजार
मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार..

26.मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा…
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय….

27.गरीब हुँ मगर खुश हुँ,
क्योंकि संसार के राजा महाकाल के साथ रहता हूँ..
जय श्री महाकाल..

28.शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं…
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं…

29.जो समय की चाल है,
अपने भक्तो की ढाल है..
पल में बदल दे जो सृष्टि को,
वो महाकाल है..

30.करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी..
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी..
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है..
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है..
ॐ नमः शिवाय

31विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
हैप्पी सावन सोमवार..

32.ओम में ही आस्था,
ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति,
ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है
अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ओम नम: शिवाय….

33.शिव सत्य है शिव अनंत है
शिव अनादि है शिव भगवंत है
शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है शिव भक्ति है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..

34.हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें
देवों के देव
महादेव कहते हैं…
ॐ नमः शिवाय्

35.पेड़ो पर झूले,
झमझम बरसे बारिश की फुहार..
मुबारक हो आपको,
सावन का ये त्यौहार..

36.नई दिशाएं,
नए रास्ते..
मिल जाते हैं.
यूं ही अक्सर!
लेकिन जब तक
हृदय में न हो आप..
जय भोले नाथ…

37.भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..

38.राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका..
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..
ॐ नमः शिवाय्

39.लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..

40.मोबाइल का नेटवर्क भले ही 3G या 4G हो पर
संसार का नेटवर्क शिवG से ही चलता है…!
पवित्र सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएँ..

41.मेरे जिस्म जान में ‪‎भोलेनाथ‬ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..

42.ये कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
हैप्पी सावन सोमवार…

43.शिवोहम शिवोहम शिवोहम
यही हैं आदि और यही आह्नाद
चारों दिशाओं में आप ही आप
भूल कर भी न भूले आप को
हम भोलेनाथ !
जय शिव शम्भू जय शिवनाथ…

44.नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु.

45.सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
हैप्पी सावन सोमवार..

46.मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

47.काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
जय महाकाल..

48.सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
हैप्पी सावन सोमवार..

49.मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..

 

50.कर्ता करे न कर सके , शिव करे सो होय

तीन लोक नौ खंड में , महाकाल से बड़ा न कोय। ।

 

ॐ नमः शिवाय कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय| तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल


आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
जय शिव शंभू।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

 
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं


 
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है।
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

चिलम के धुएं में हम खोते चले गए,
बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए…
जाने क्या बात है महादेव के नाम में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए…
जय महाकाल


महेशं सुरेशं सुरारातिनाशं विभुं विश्वनाथं विभूत्यङ्गभूषम्।
विरूपाक्षमिन्द्वर्कवह्नित्रिनेत्रं सदानन्दमीडे प्रभुं पञ्चवक्त्रम्।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इनकी करते हैं सब देवता।
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब।
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं !
ॐ नमः शिवाय्


मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
ऊँ: नम: शिवाय
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशी की बहार मिले।
सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर, जिंदगी में आपको नई शुरुआत मिले।


अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी सावन सोमवार


राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका।
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नमः शिवायः।।


करू क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी!!
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।


हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं


है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।


शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें..
ओम नम: शिवाय!


शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ,
अंतकाल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
सावन की शुरुआत आपके लिए मंगलमय हो।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार


मोबाइल का नेटवर्क भले ही 3G या 4G हो पर संसार का नेटवर्क शिवG से ही चलता है…!
पवित्र सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएँ


जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्‌।।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया।

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे।
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।।
हैप्पी सावन सोमवार…


शिव गुरु हैं। शिव शाश्वत हैं।
शिव आशुतोष हैं। शिव सत्य हैं। शिव सुंदर हैं।
महादेव के पसंदीदा महीने की हार्दिक शुभकामनाएं।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार।
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार।


ओम में ही आस्था,
ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति,
ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है
अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ओम नम: शिवाय….


महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया मै हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया.
जय श्री महाकाल…
हैप्पी सावन सोमवार..