Raksha Bandhan 2022 : राशि के अनुसार करें अपने भाई का रक्षाबंधन

Raksha Bandhan 2022 : राशि के अनुसार करें अपने भाई का रक्षाबंधन

Raksha Bandhan 2022 : राशि के अनुसार करें अपने भाई का रक्षाबंधन, मिलेंगे सकारात्मक लाभ-

दोस्तों हमारा देश त्योहारों का देश है, देश मे कभी- कभी ना कभी त्योहारों होते हैं, हम सभी देशवासी त्योहारों को बड़ी धूम-धाम से मानते हैं और एक दूसरे को मिठाई और बधाइयाँ देते हैं। रक्षा बंधन हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। 

रक्षा बंधन के दिन बहने अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधती हैं और ईश्वर से भाई की लंबी उम्र की कामना करती है, इसके साथ भाई भी अपनी बहनों को हमेशा खुश रखने और उन्हे मुसीबतों से बचाने का वादा करते हैं, इसके अलावा बहने इस दिन भाइयों को मिठाई खिलाती हैं और भाई अपनी बहनों को रुपये या उपहार देते हैं। 

यह भी देखें- Happy Raksha Bandhan 2022: इस रक्षा बंधन अपने भाइयों और बहनों को दीजिये इन संदेशों के माध्यम से बधाई

रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त-

हिंदू कैलेंडर के अनुसार रक्षा बंधन हर साल श्रावण के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. वहीं साल 2022 में श्रावण मास की पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी और 12 अगस्त सुबह 7 बजनकर 05 मिनट तक रहेगी. मगर आपको बता दें कि रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा। 

 

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त

शुभ मुहूर्त- 11 अगस्त को रात 8. 25 मिनट से 9. 45 तक
अभिजीत मुहूर्त- 11. 37 मिनट से 12. 29 मिनट तक
प्रदोष काल मुहूर्त- 08:53 मिनट से 09:14 मिनट तक

भद्राकाल का आरंभ- सुबह 10.38 मिनट से रात 8.25 तक
भद्रा का समापन- 08.51 मिनट पर
भद्रा पूंछ- 05.17 मिनट से 06.18 मिनट तक
भद्रा मुख- 06. 18 मिनट से 08.00 मिनट तक

यह भी देखें- Raksha Bandhan 2022 : कब है रक्षा बंधन का त्योहार, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

भाई को चंद्र राशि के अनुसार बांधे राखी

मेष राशिः मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें, संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे। 

बृषभः सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिल्वर रंग की राखी बांधें।रोली में अक्षत मिला लें, मन शांत और प्रसन्न रहेगा।

मिथुनः हरे वस्त्र से भाई का सिर ढांकें, हरे घागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी। 

कर्कः चंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेद,क्रीम धागों से बनी मोतियों वाली राखी बांधे।

सिंहः गोल्डन रंग या पीली, नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्यवर्द्धन करेगा। 

कन्याः हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।

तुलाः शुक्र का रंग फिरोज़ी,सफेद,क्रीम का प्रयोग रुमाल,राखी और तिलक में प्रयोग करें,जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।

बृश्चिकः यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिए लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और खिलाएं लाल  मिठाई। 

धनुः गुरु का पीताम्बरी रंग भाई की पढ़ाई में लगाएगा चार चांद। बांधिए उन्हें पीली रेशमी  डोरी । 

मकरः ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढकें, नीले रंग के मोतियों वाली राखी बचाएगी बुरी नजर से। 

कुंभः  नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी। 

मीनः हल्दी का तिलक ,लाल ,पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।