Navratri 2022: माता लक्ष्मी जी कृपा और आशीर्वाद पाने के लिये इस नवरात्रि घर जरूर लाये ये 5 पौधे

Navratri 2022: माता लक्ष्मी जी कृपा और आशीर्वाद पाने के लिये इस नवरात्रि घर जरूर लाये ये 5 पौधे

Navratri 2022: माता लक्ष्मी जी की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिये इस नवरात्रि घर जरूर लाये ये 5 पौधे-

देवी माता के पावन 9 दिन का पर्व नवरात्र के नाम से जाना जाता है, शारदीय नवरात्रि इस बार आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को  26 सितंबर 2022 से शुरूहोकर 4 अक्टूबर तक चलने वाले हैं। माता के नवरात्रि के दौरान माता के अलग-अलग रूपों की पूजा अलग-अलग दिन की जाती है, नवरात्रि के बाद 5 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाया जायेगा और इसी दिन माता दुर्गा जी का विसर्जन भी किया जाता है। शास्त्रों में माता दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की महिमा कही गई है, माता के हर रूप की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। 

 

शारदीय नवरात्रि आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलती है. पंचांग के अनुसार, इस बार अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि का प्रांरभ 26 सितंबर 2022 को सुबह 3 बजकर 24 मिनट से होगा. वहीं प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 27 सितंबर, 2022 को सुबह 3 बजकर 8 मिनट पर होगा. घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह 6 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 19 मिनट तक है. इस दिन अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। इस दौरान माता के नौ रूपों शैलपुत्री,ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी की पूजा की जाती है।

 

दोस्तों नवरात्रि में खरीददारी करना बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ विशेष चीजों को घर लाने से और भी लाभ प्राप्त होता है। आज हम आपको नवरात्रि के दौरान घर लाने के लिए कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप इस दौरान ये चीजें घर लाते हैं तो माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हो जाती हैं और धन की कमी को दूर कर देती हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

1.शंखपुष्पी की जड़-
नवरात्रि के दिनों में  शंखपुष्पी की जड़ को घर लाना बहुत शुभ होता है, आपको  शंखपुष्पी की जड़ को चांदी के डिब्बे में बंदकर उस स्थान पर रख देना चाहिये जहां पर आप अपना पैसा रखते हैं, ऐसा करने से आपकी पैसों से जुड़ी परेशानियाँ दूर हो जाती हैं। 

यह भी देखें- Navratri 2022: इस शारदीय नवरात्रि में दुर्गा जी को प्रसन्न करने के लिए माता जी आरती और मंत्रों के साथ कीजिए आराधना

2.तुलसी का पौधा-
तुलसी के पौधे में कई सारे गुण होते हैं और इस पौधे की पूजा हिन्दू धर्म में माता के रूप में की जाती है, नवरात्रि के दौरान अपने घर में तुलसी का पौधा लाना चाहिये और इसकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिये। तुलसी के पौधे के सामने नवरात्रि के दौरान घी का दीपक जलाने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपके घर में धन की कमी नहीं होती है। 

 

3.केले का पौधा-
केला हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक है, इसको बताने की जरूरत नहीं है, केले और इसके पत्तों का इस्तेमाल हमारे घर में पूजा के हमेशा किया जाता है। केले के पौधे को नवरात्रि के दौरान घर लाने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, केले के पौधे को गमले में लगाकर लगातार इसमें 9 दिन तक जल चढ़ाने से और गुरुवार के दिन जल के साथ थोड़ा दूध मिलकर केले के पौधे पर चढ़ाने से धन की कमी दूर हो जाती हैं और माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है। 

 

4.हरसिंगार का पौधा-
हरसिंगार का पौधा कई सारी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है, नवरात्रि के दिनों में यदि आप अपने घर में हरसिंगार का पौधा लाते हैं तो इससे घर में हमेशा सुख- समृद्धि बनी रहती है। हरसिंगार के पौधे को लाल कपड़े में जहां आपका धन रखा जाता है वहाँ पर रखने से धन की कमी दूर हो जाती है। 

यह भी देखें- Navratri 2022: कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि और क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री

5.बरगद का पत्ता-
नवरात्रि के दिनों में बरगद का पत्ता का लाना बहुत फायदेमंद होता है, आपको इस दिन बरगद के पत्ते को गंगाजल से धो लेना चाहिये, फिर उस पर हल्दी और देशी घी से स्वस्तिक का निशान बना लेना चाहिये। फिर इस बरगद के पत्ते को पूजा के स्थान पर रख देना चाहिये, फिर नवरात्रि के दिनों में पूजा करनी चाहिये, ऐसा करने आपके सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं और आपके पास धन की कमी नहीं होती है।