Magh Month Upay 2022: माघ के पवित्र महीने में करें ये उपाय, निर्धनता होगी दूर और भाग्य होगा उदय

Magh Month Upay 2022: माघ के पवित्र महीने में करें ये उपाय, निर्धनता होगी दूर और भाग्य होगा उदय

Magh Month Upay 2022: माघ के पवित्र महीने में करें ये उपाय, निर्धनता होगी दूर और भाग्य होगा उदय-

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में भी अंग्रेजी महीनों के तरह 12 महीने होते हैं, जिनके नाम- चैत्र, बैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भादप्रद, आश्विन, कार्तिक, पौष, माघ और फाल्गुन हैं। हिन्दी नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास से होती है और समाप्ति फाल्गुन महीने से होती है, इस समय माघ का महिना चल रहा है, यह महिना स्वास्थ्य लाभ के लिए और पुण्य प्राप्ति के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण महिना होता है। आज हम आपको माघ के महीने में किए जाने वाले उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप इन उपायों को करते हैं तो आपके सारे कष्ट दूर होने लगते हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-Rashifal 2022: साल 2022 में कौन सा महिना आपके लिए होने वाला खराब, सावधानी बरतने की होगी जरूरत

1.सूर्य देव की पूजा-
माघ मे महीने में सूर्य देव की पूजा करने से सबसे ज्यादा फल की प्राप्ति होती है, इसलिए आपको माघ मे पवित्र महीने में नियमित रूप से सूर्य मंत्र का उच्चारण करना चाहिये और सूर्य देव को अर्ध्य देना चाहिये। मान्यताओ के अनुसार सूर्य देव की पूजा करने वाला व्यक्ति प्रज्ञा, मेधा तथा सभी समृद्धियों से संपन्न होता हुआ चिरंजीवी होता है।यदि कोई नियमित रूप से सूर्य देव की उपासना करता है, तो उसके किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता है और आने वाली सारी बाधायें दूर हो जाती हैं। 

 

2.शिवलिंग पर अभिषेक करना-
माघ मे पवित्र महीने में सूर्य देव के साथ-साथ भगवान शंकर की पूजा करने से कई सारे फल मिलते हैं, माघ मास में रोजाना ताजे जल में गंगाजल की कुछ बूंदे डालकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से हर मनोकामना पूरी होती है, इस माघ के महीने में शिव जी का रुद्राभिषेक करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। 

यह भी देखें-पूजा करते समय इन बातों का रखे विशेष ध्यान, वरना नही मिलेगा पूजा का फल

3.दान देना-
माघ के महीने में दान देना भी बेहद फायदेमंद होता है, माघ के महीने में तिल, गुड़, कंबल आदि का दान देना बेहद शुभ होता है। इस महीने में उनी वस्त्र, रजाई, जूता आदि दान करना चाहिये इससे आप पर ईश्वर की कृपा बनी रहती है, मत्स्यपुराण की माने तो जो भी व्यक्ति ब्रह्ममुहूर्त में दान करता है उसको ब्रह्म लोक की प्राप्ति होती है, उसके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है, इसलिए हम सभी को इस माघ के पवित्र महीने में दान जरूर करना चाहिये।