दुर्भाग्य को दिखाती हैं हाथों में मौजूद ये रेखायें, मुश्किलों से नहीं छूटता पीछा

दुर्भाग्य को दिखाती हैं हाथों में मौजूद ये रेखायें, मुश्किलों से नहीं छूटता पीछा

दुर्भाग्य को दिखाती हैं हाथों में मौजूद ये रेखायें, मुश्किलों से नहीं छूटता पीछा-

दोस्तों मनुष्यों ही दुनिया में एक मात्र जीव है जो अपने भविष्य को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहता है और भविष्य जानने के लिए कई सारे प्रयास करता रहता है। हस्त रेखा विज्ञान प्राचीन विज्ञान की प्रमुख शाखा है जिसके जिसके जरिए भविष्य में आने वाली परेशानियों को देखा जा सकता है और व्यक्ति के हाथ की रेखाओं के आधार पर उसके चरित्र और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हाथों मे कई सारे रेखायें मौजूद होती हैं जो शुभ और अशुभ फल को दिखाती हैं, आज हम आपको ऐसी पाँच रेखाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको खतरों के बारे में सचेत करती हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.द्वीप लाइन-
हर किसी व्यक्ति के हाथ में कई प्रकार के चिन्ह मौजूद होते हैं, प्रमुख रूप से आठ होते हैं जिनमे से द्वीप चिन्ह भी होता है। जब इस प्रकार का हस्त चिन्ह हस्थ रेखा पर दिखाई देगा तो किस्मत हमेशा खराब बनी रहती है, यदि आप छात्र हैं तो आपको असफलता मिल सकती है और यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपको इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। 

 

2.स्वास्थ्य लाइन-
यदि हमारे हाथ में स्वास्थ्य रेखा हमरी जीवन रेखा से नहीं मिलती है, तो यह  शरीर की दृड़ता, दीर्घायु और बलवान होने का का प्रतीक होता है, अगर यदि यह रेखा जीवन रेखा से मिल जाती है तो हमें कुछ न कुछ कष्ट मिलता रहता है। किसी व्यक्ति के हाथ में स्वास्थ्य रेखा गहरी है तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में वह व्यक्ति बीमार पड़ सकता है, इस रेखा से कुछ रेखायें निकलती हैं तो इसका अर्थ यह है कि कई प्रकार के रोगों का शिकार हो सकता है। 

 

3.क्रॉस-
यदि किसी के हाथ में क्रॉस रेखा हो तो इसका अर्थ यह है कि इस दौरान आपको परेशानी का सामना कर पड़ सकता है, अगर किसी के हाथ में काला तिल मौजूद हो तो इसका अर्थ है कि उसके जीवन में परेशानियाँ और बाधायें आती रहेंगी। हाथ में काले रंग का दाग या धब्बा होने पर उस व्यक्ति को जीवल पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

 

4.बैरियर लाइन-
हमारे हाथ में मौजूद जीवन रेखा को जो छोटी-छोटी रेखायें कई बार काटती रहती हैं उनको बैरियर लाइन कहा जाता है, ये बैरियर लाइन जिस जगह पर जीवन रेखा को काटती हैं उस उम्र में व्यक्ति को  दुर्घटना अथवा गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ता है, इसलिए बैरियर लाइन को दुर्भाग्य की रेखा कहा जाता है। 

 

5.सर्कल लाइन-
दोस्तों हमारे हाथ में सात प्रकार के पर्वत मौजूद हैं और हर पर्वत का स्थान नियत होता है, यदि हाथ में पर्वत पर सर्कल लाइन है तो इसका नकारात्मक प्रभाव हम पर पड़ता है। यदि ब्रहस्पति पर्वत पर सर्कल लाइन है तो यह आपके लिए शुभ होता है और इस बात का संकेत होता है आपकी इच्छाओं की जल्द पूर्ति होने वाली है।