रवि शंकर जी ने 1981 में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की स्थापना की थी इस संस्था का उद्देश्य व्यतिगत तनाव और समाजिक परेशानियों एवं हिंसा से समाज को मुक्त करना है। श्री श्री रवि शंकर जी नें 1977 में जिनेवा में चैरिटी, इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज, एक गैर सरकारी संगठन की स्थापना की जिसका कार्य राहत और ग्रामीण विकास कार्य है और इस संस्था का लक्ष्य वैश्विक मूल्यों को बढ़ावा देना है।
किसी भी कीमत पर बल का प्रयोग ना करना काल्पनिक आदर्श है और नया आन्दोलन जो देश में शुरू हुआ है और जिसके आरम्भ की हम चेतावनी दे चुके हैं वो गुरु गोबिंद सिंह और शिवाजी, कमाल पाशा और राजा खान , वाशिंगटन और गैरीबाल्डी , लाफायेतटे और लेनिन के आदर्शों से प्रेरित है।
Wo Roye To Bahut Par Mujhse Muh Mod Kar Roye,
Koi Majboori Hogi Jo Dil Tod Kar Roye,
वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए,
My Darling, You Are The Rock That
Withstands Bad Times. You Are
The Most Striking Waterfall
During Good Times. You Are My
Friend, My Lover, And My All.
Have A Heartfelt Valentine’s Day.