Bahut Waqt Laga Hamein Aap Tak Aane Mein,
Bahut Fariyad Ki Khuda Se Aapko Paane Mein,
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
दोस्तों जिस प्रकार उस बच्चे को घड़ी की खोज करने में उस कमरे की शांति ने सहयोग किया उसी प्रकार हमें जीवन की जरूरी बातों को समझने के लिए शांति का होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप रोजाना थोड़ा समय अपने लिए जरूर निकालें और ऐसी जगह पर चले जाएं जहां पर बहुत शांति हो वहाँ पर बैठकर स्वयं से बात करने का प्रयास करे और अपनी अंदर की आवाज को सुनने का प्रयास करें तभी हम लोग अपनी जिंदगी को बेहतरीन ढंग से जी सकते हैं।
Jalne Do Zamane Ko Chalo Ek Saath Chalte Hain,
Nayi Duniya Basane Ko Chalo Ek Saath Chalte Hain,
जलने दो ज़माने को चलो एक साथ चलते हैं,
नयी दुनिया बसाने को चलो एक साथ चलते हैं,