वजन कम करने के लिए किसी एक ज्ञानी भाई ने मुझे सवेरे
वजन कम करने के लिए किसी एक ज्ञानी भाई ने मुझे सवेरे - सवेरे साइकिल से 6 किलोमीटर घूमने की सलाह दी...6 महीने तक भी वजन कम नही हुआ।
तो अब मुझे लगता है कि...पीछे बैठने से वजन कम नही होगा,
सरकार ने फरमान जारी किया
अब से पुरुष हो या स्त्री दुपहिया वाहन चालक के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली - हे भगवान ! अब इतने सारे
मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे!!
पति ने एक्टिवा ही बेच दी!
सब्जीवाला - भैया, मैडम जी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ी हैं क्या...?
पति- आश्चर्यचकित होते हुए - हां लेकिन तुम्हे कैसे पता...?
सब्जीवाला - क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं।