babaloo ne kaha: mera ghar ke kisee kaam ko karane ka man nahin karata chaahe vo jitana jaruree ho.
बबलू ने कहा: मेरा घर के किसी काम को करने का मन नहीं करता चाहे वो जितना जरुरी हो।
पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं।
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं।
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो।
भाभी- खोदकर देखा।
पड़ोसी बेहोश
चिंटू- हम लोग 40 भाई बहन है।
टीचर- क्या तुम्हारे घर जनसंख्या नियंत्रण वाले नहीं आये थे?
चिंटू- हां आये थे, लकिन उस समय हम पढ़ रहे थे और वो कोचिंग क्लास समझ कर चले गए।
patnee – ajee sunate ho , tumako ophis kee fikr hai ghar kee koee fikr hee nahin pati – kya hua ?
पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?