सब्जीवाला - भैया, मैडम जी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ी हैं क्या...?
पति- आश्चर्यचकित होते हुए - हां लेकिन तुम्हे कैसे पता...?
सब्जीवाला - क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं।
टीचर बच्चों का ग्रुप फोटो दिखाकर बोली – जब तुम बड़े हो जाओगे, तो इस फोटो को देखकर कहोगे....
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया....
ये रहा रवि जो लंदन चला गया....
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यहीं रह गया...
ये बात सुनकर नन्दू बोला- और ये रही
हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया...
दे चप्पल...दे चप्पल।
चिंकू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंकू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
चिंकू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंकू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!