इन घरेलू तरीको से दूर करे स्किन की एलर्जी

इन घरेलू तरीको से दूर करे स्किन की एलर्जी

इन घरेलू तरीको से दूर करे स्किन की एलर्जी-

दोस्तों हमें स्किन एलर्जी की परेशानी हो जाती है जिससे हमें बहुत दिक्कत होने लगती हैं, त्वचा पर होने वाली एलर्जी और भी खतरनाक होती है, शरीर पर लाल निशान होना और खुजली होना ये  सभी स्किन एलर्जी के लक्षण है। आजकल इस प्रदूषण से भरे वातावरण में एलर्जी एक आम बीमारी होती चली जा रही हे, त्वचा की एलर्जी कई बार हमें कीड़े काटने या किसी गलत दवाई का इस्तमाल करने से हो जाती है, कभी-कभी दवा मे मिले हुए केमिकल या फिर खराब मेकअप करने से भी हो सकती है। स्किन  एलर्जी को कभी-कभी आसानी से ठीक किया जाता है लेकिन जब यह पूरे शरीर मे फैल जाती है तो और भी खतरनाक हो जाती है इसलिए जरूरी हो जाता है इसका जल्द से जल्द उपचार किया जाए। आज हम आपको स्किन की एलर्जी को दूर करने के घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे आप अपनाकर स्किन एलर्जी को जल्दी से भगा सकते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ जीना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-मुंह से जुड़े ये लक्षण हो सकते हैं कोरोना का कारण, समय रहते हो जाएं सावधान

1.एलोवेरा-
एलोवेरा में कई सारे आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, इसका इस्तेमाल करने से स्किल की एलर्जी दूर हो जाती है। आपको एलोवेरा का जेल खुजली वाले स्थान पर लगाना चाहिए फिर थोड़ी देर के बाद पानी से उसको धो लेना चाहिए, कुछ ही दिनों में स्किन की एलर्जी से राहत मिलती है। 

 


2.नीम के पत्ते-
नीम हमारी स्किन की कई सारी बीमारियों को दूर करने में सहायक होती है, नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबालना चाहिए फिर जब ठंडा हो जाए तो नीम की पत्तियां निकाल लेना चाहिए फिर इसके पानी से नहा लेना चाहिए ऐसा करने से स्किन एलर्जी की समस्या जल्द ही दूर हो जाती है। 

यह भी देखें-बढ़ते वजन से हैं परेशान, इन 8 फलों और सब्जियों से तेजी से घटायें बढ़ता हुआ वजन

3.जई का आटा-
जई का आटा भी स्किन एलर्जी के लिए बेहद कारगर दवा है, इसे आप बारिक पीस लें फिर इसमें गरम पानी मिला दे, इस बेस्ट को अपनी त्वचा में लगाएं कुछ समय बाद धुलना चाहिए, ऐसा करने से स्किन एलर्जी दूर हो जाती है। 

 

4.धनिया-
धनिया भी एक आयुर्वेदिक औषधि होती है, इसको स्किन के एलर्जी ठीक में बेहद कारगर दवा माना जाता है। धनिये की कुछ पतियों को लेकर उसका पेस्ट बनाना लेना चाहिए फिर से एलर्जी वाले स्थान पर लगा लेना चाहिए कुछ समय के बाद पानी से धो देना चाहिए, ऐसा करने से जल्द ही स्किन की एलर्जी दूर हो जाती है। 

 

5.जैतून का तेल-
जैतून का तेल स्किन की एलर्जी को दूर करने में बेहद  कारगर दवा है, जैतून के तेल में विटामिन ई की अधिक मात्रा में होता है जो एलर्जी को दूर कर सकता है। जैतून के तेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर त्वचा पर लगाने से खुजली से आराम मिलता है, एक सप्ताह तक इसका इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी हमेशा के लिए दूर हो जाती है। 

यह भी देखें-इन हेल्दी आदतों को अपनाकर बन जायें खुद के डॉक्टर, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर

6.बेकिंग सोडा-
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी में राहत मिलती है, बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर इसका पेस्ट बनाना चाहिए फिर खुजली वाले स्थान पर लगाना चाहिए, कुछ समय के लिए इसे छोड़ देना चाहिए इसके बाद पानी से धो लेना चाहिए। आप चाहें तो बेकिंग सोडा में नारियल की तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे स्किन की एलर्जी दूर हो जाती है।