हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी भोजन होता है, हम जितना अच्छा भोजन करते हैं उतना ही हम बीमारियों से दूर रहते हैं। हमें भोजन में पौष्टिक आहार लेना चाहिये ताकि हम एक स्वस्थ जीवन या आनंद लेते रहें, हमें तेल से बनी चीजों से परहेज करना चाहिये और फास्ट फूड को जितना हो सके उतना कम से खाये। आज के समय लोग अपने खान पान पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, लोग आजकल स्वाद के लिए भोजन को करते हैं और इसी चक्कर में तली भुजी हुई चीजें खाते रहते हैं जो आगे चलकर उन्हे बीमार बना देती है।