एलोवेरा के फायदे एवं उपयोग

एलोवेरा के फायदे एवं उपयोग

एलोवेरा के फायदे एवं उपयोग-

पिछले कुछ समय से लोगों के बीच आयुर्वेदिक औषधियों का चलन काफी बढ़ गया है, क्योंकि आयुर्वेदिक दवाएं काफी फायदेमंद और इनका नुकसान भी नहीं होता है। इन्ही औषधियों मे से एक नाम एलोवेरा का है। वर्तमान समय बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट एलोवेरा का इस्तेमाल कर रही हैं। एलोवेरा जूस पीने के फ़ायदों को जानकर बहुत से लोग इसका सेवन कर रहें हैं। एलोवेरा से त्वचा मे निखार आता है और बालों को घना भी बनाता है और एलोवेरा का सेवन करने से हमारा पाचन तंत्र भी सही रहता है। एलोवेरा के पौधे को हम लोग बड़ी आसानी से अपने घरों मे उगा सकते है। वैसे, एलोवेरा को कई नामों से जाना जाता है। जैसे – हिंदी में घृतकुमारी, घी ग्वार, तेलुगु में कलाबंदा, तमिल में कतरलाई, मलयालम में कुमारी, कन्नड़ में लोलिसारा, मराठी में कोरफाड़ा और बंगाली में घृतकुमारी जबकि अंग्रेजी में इसे Aloe Vera लिखा जाता है।

एलोवेरा के फायदें-

1. महिलाओं के लिए एलोवेरा बहुत ही लाभदायक होता है क्योंकि महिलाओं हमेशा उन्हे अपने बालों की समस्या रहती है और हर जगह बालों को मजबूत और घना करने के तरीकों को खोजती रहती  हैं। बालों को मजबूत बनाने और घना करने मे एलोवेरा बहुत ही लाभकारी होता है इसलिए महिलाओं को बालों की समस्या दूर करने के लिए एलोवेरा का प्रयोग करना चाहिए। एलोवेरा के रस को बालों की जड़ों मे लगाना चाहिए इससे बाल मजबूत होते हैं और डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।

2. एलोवेरा आखों की समस्या के लिए भी बहुत ही गुणकारी औषधि है अगर आपकी आखें किसी कारणवश लाल हो गई है तो एलोवेरा का जेल लगाने से बहुत आराम मिलता है। आखों मे एलोवेरा लगाने से दर्द खत्म हो जाता है और आखों के जलन मे बहुत राहत मिलती है। 

3. पेट से जुड़ी हुई समस्याओं के लिए एलोवेरा एक गुणकारी औषधि है। यदि आप कब्ज को लेकर परेशान रहते हैं तो आपको एलोवेरा के जूस का सेवन जरूर करना चाहिए। जानकारों की माने तो एलोवेरा पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए बहुत लाभदायक दवा है इसलिए पाचन सही करने के लिए एलोवेरा के जूस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

4. एलोवेरा एक शीतकारी औषधि होती है इसलिए इसका प्रयोग पित्त के असंतुलन से होने वाले रोगों मे किया जाता है।