बैसाखी का त्योहार सिख धर्म के लोगों द्वारा हर वर्ष मनाया जाता है, इस वर्ष यह त्योहार 14 अप्रैल को होने जा रहा है, बैसाखी के त्योहार को समृद्धि और खुशहाली का त्योहार माना जाता है, देश के पंजाब, हरियाणा समेत उत्तरी राज्यों में इस त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि 13 अप्रैल 1699 को सिख पंथ के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, इसकेसाथ ही इस दिन को मनाना शुरू किया गया था। बैसाखी के दिन से ही पंजाबी नए साल की शुरुआत भी होती है।