Paush Month 2021: आज से पौष माह की हो रही है शुरुआत, जानते हैं क्या इसका महत्व और इस दौरान पड़ने वाले प्रमुख त्योहार

Paush Month 2021: आज से पौष माह की हो रही है शुरुआत, जानते हैं क्या इसका महत्व और इस दौरान पड़ने वाले प्रमुख त्योहार

Paush Month 2021: आज से पौष माह की हो रही है शुरुआत, जानते हैं क्या इसका महत्व और इस दौरान पड़ने वाले प्रमुख त्योहार-

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में 12 महीने होते हैं जिसकी शुरुआत चैत्र के महीने से होती है और साल का आखिरी महिना फाल्गुन होता है। हिन्दू पंचाग के सभी 12 महीनों के नाम चैत्र, बैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रप्रद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीष, पौष, माघ और फाल्गुन हैं। आज यानि 20 दिसंबर से पौष के महीने की शुरुआत हो चुकी है, इस बार यह महिना 20 दिसंबर से शुरु होकर 17 जनवरी तक चलने वाला है।

यह भी देखें-Ekadashi Vrat In 2022: जाने साल 2022 में कब-कब होने वाली है एकादशी और क्या है इसका महत्व

हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष का महिना बहुत शुभ महिना माना जाता है, इस दौरान स्नान, दान और पूजा करने से कई सारे फलों की प्राप्ति होती है, पौष के महीने भगवान सूर्यदेव की पूजा करने का विशेष महत्व होता है, सूर्य देव की पूजा तो हमें हर महीने करनी चाहिये लेकिन यदि आप पौष के महीने में सूर्यदेव की पूजा करते हैं तो इससे आप पर सूर्यदेव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और आपकी मनोकामनाओ की पूर्ति करते हैं।

 

पौष के महीने में गंगा स्नान, दान सूर्य अर्ध्य और तप का विशेष महत्व होता है, मान्यताओं के अनुसार पौष के महीने में हर रविवार के दिन व्रत रखना चाहिये और तिल और चावल की खिचड़ी का भोग लगाना चाहिये इससे कई सारे फायदे मिलते हैं। पौष का महिना सर्दी के मौसम में पड़ता है इसलिए इस दौरान ठंड अपनी चरम सीमा पर होती है जिसके कारण लोगों को ठंड लग जाती है और उन्हे त्वचा से जुड़े रोग होने लगते हैं, इसलिए इस दौरान सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिये और सूर्यदेव की उपासना भी करनी चाहिये इससे हमें त्वचा से जुड़े हुए रोग होने का खतरा कम रहता है। सूर्य का प्रकाश विटामिन डी का अच्छा स्त्रोत होता है यह हमारी आँखों के लिए बेहद मददगार होता है इसलिए इस दौरान सूर्य देव को अर्ध्य देने से हमारे शरीर के हड्डियाँ मजबूत होती हैं और हमें त्वचा से जुड़े हुए रोग भी नहीं होते हैं। 

यह भी देखें-Vrat ke niyam: व्रत रखते समय इन 10 बातों का रखें विशेष ध्यान

पौष के महीने में पड़ने वाले प्रमुख तिथियाँ और त्योहार-

20 दिसंबर - पौष माह का आरंभ

23 दिसंबर - अंगारकी चतुर्थी

25 दिसंबर - क्रिसमस का त्योहार

27 दिसंबर - रुक्मणी अष्टमी

31 दिसंबर - सफला एकादशी

01 जनवरी - अंग्रेजी नववर्ष प्रारंभ

02 जनवरी -  पौष अमावस्या और नर्मदा पंचकोशी यात्रा का समापन

06 जनवरी -  विनायकी चतुर्थी

09 जनवरी -  गुरु गोविंद जयंती

12 जनवरी -  स्वामी विवेकानंद जयंती

13 जनवरी -  पुत्रदा एकादशी और लोहड़ी

14 जनवरी-  मकर संक्रांति और पोंगल पर्व

15 जनवरी- शनि प्रदोष और खरमास खत्म

17 जनवरी- पौष पूर्णिमा