इस समय वोटों की गिनती जारी जारी है, बिहार में दोनों गठबंधन एनडीए और महागठबंधन के बीच में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। शुरुआती रुझानों से ये मालूम चल रहा है कि इस बार एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने वालें हैं लेकीन जब तक पूरी तरह से गिनती नहीं हो जाती है तब तक कुछ कह पाना संभव नहीं है। बीते दिनों बिहार में खूब चुनावी माहौल था हर पार्टी के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए लगातार रैलियाँ कर रहे थे और इन्ही चुनावों में भोजपुरी गाने मे भी खूब सुनाई दे रहें थे, किसी गाने को बीजेपी का प्रचार हो रहा है तो किसी गाने में आरजेडी का प्रचार हो रहा है लेकीन कुछ भी हो बिहार के लोगों ने इन गानों को खूब आनंद लिया।