जानिए OTT प्लेटफॉर्म के बारे में

जानिए OTT प्लेटफॉर्म के बारे में

जानिए OTT प्लेट फॉर्म के बारे में-

आज का युग तकनीकि का युग है पहले के समय बहुत से कामों को करने के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन आज के समय मे बहुत से काम मोबाईल के द्वारा आसानी से हो जातें हैं। इंटरनेट के कारण बहुत से काम अब आसानी से हो रहें हैं फिर चाहे लोगों को टेलीविजन पर कुछ भी देखना हो अब तो बहुत से लोग टेलेविजन के स्थान पर मोबाईल का इस्तेमाल के रहें हैं, क्योंकि मोबाईल मे वो जो चाहे वो बिना किसी ऐड के आराम से देख सकते हैं। इसलिए टेलीविजन मे आने शो की जगह अब वेब सीरीज को देखना लोग ज्यादा पसंद करते हैं। वर्तमान समय में जारी लॉक डाउन के कारण बालीवुड मूवी फिर अब इन्ही OTT प्लेट फॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। 

 

OTT प्लेट फॉर्म का पूरा नाम ओवर द टॉप प्लेट फॉर्म है। इस प्लेट फॉर्म में इंटरनेट के माध्यम से विडिओ और अन्य प्रकार की मीडिया संबंधी कंटेन्ट को दिखाया जाता है। ये प्लेट फॉर्म ऐप के माध्यम से चलते हैं जिसमे फिल्मे आदि दिखाई जाती हैं इस OTT प्लेट फॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। फिर जिस प्रकार का कंटेन्ट देखना होता है उसे इस ऐप के माध्यम से देख सकते है, OTT प्लेट फॉर्म सबसे पहले अमेरिका जैसे देशों मे प्रचलित थे।  फिर समय के साथ-साथ सारे विश्व मे इसका प्रचलन हो गया है। आने वाले समय में इस तरह के प्लेट फॉर्म की लोकप्रियता काफी बढ़ने वाली है। OTT प्लेट फॉर्म का  उपयोग मुख्य रूप से वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म्स, ऑडियो स्ट्रीमिंग, ओटीटी डिवाइसेस, वोइसआईपी कॉल, आदि के लिए किया जाता है। 

 

भारत मे प्रचलित कुछ OTT प्लेट फॉर्म-

 

1. HOTSTAR- यह भारतीय बाजार में छाया हुआ  है,वर्तमान में 400 मिलियन से भी अधिक मासिक आधार पर सक्रिय यूजर्स के साथ डिज्नी के स्वामित्व वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है। 

2. NETFLIX-  वीडियो स्ट्रीमिंग की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी नेटफ्लिक्स सन 2016 में भारत आई. इसके आने के 4 महीने के बाद ओरिजिनल भारतीय सीरीज सेक्रेड गेम्स इसमें रिलीज़ हुई। 

3. AMAZON PRIME- इस ओटीटी कंपनी ने भारत के अधिक ओरिजिनल भारतीय कंटेंट के उत्पादन के लिए इसे क्षेत्रीय भाषा के साथ प्रदर्शित किया। 

4. ALT BALAJI- यह भारतीय कंपनी हैं जोकि एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स की एक घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है, जोकि भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों को टारगेट करती हैं। 

5. SONYLIV- डिज्नी द्वारा समर्थित हॉटस्टार के नक्शेकदम पर चलते हुए सोनी ने सन 2013 में अपनी खुद की ओटीटी सर्विस शुरू की, और स्ट्रीमिंग मार्केट में कदम रखा. यह फिर तेजी से बढ़ने लगा. पिछले साल इस एप के 100 मिलियन डाउनलोड पार हो गये। 

6. ZEE5- ज़ी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म सन 2018 में लांच हुआ था. यह 100k घंटों के ऑन – डिमांड कंटेंट और 80 से अधिक लाइव टीवी चैनल का घर है. यह प्लेटफॉर्म की मुख्य विशेषता यह हैं कि यह विभिन्न भाषाओँ को सपोर्ट करता है। 

7. VOOT- सन 2016 में लांच किया गया वायाकॉम 18’s वूट ने अपने टीवी चैनल्स के बंच के साथ 45 हजार से भी अधिक घंटों के कंटेंट को खरीद लिया. जिसमें कलर्स टीवी, एमटीवी, निकेलोडियन, वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एमटीवी इंडीज शामिल है.। 

8. MX PLAYER- टाइम्स इन्टरनेट द्वारा समर्थित एमएक्स प्लेयर ने फरवरी 2019 में 5 ओरिजिनल वेब सीरीज के साथ ओरिजिनल कंटेंट का निर्माण किया।