दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे

दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे

आज के समय मूवी हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गगई हैं जब भी हमें खाली समय को बिताना होता है तो हम सबसे ज्यादा मूवी को देखना पसंद करते हैं इसी कारण से फिल्मों का कारोबार बहुत अधिक गति से आगे बढ़ रहा है पहले के समय में ऐसा होता था की एक मूवी को देखने में सालों लग जाते थे। 

पुराने समय मे फिल्मे बहुत कम बनती थी। 

आज के समय हर हफ्ते कोई ना कई मूवी लांच होती रहती है कई बार तो ये देखने को मिलता है एक ही तारीख में अलग-अलग निर्माता अपनी फिल्मों को लांच कर देते हैं जिसके कारण बॉक्स ऑफिस में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस टकराव मे दोनों फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन जिस फिल्म को लोग देखना ज्यादा पसंद करते हैं वो फिल्म बॉक्स ऑफिस में आगे निकल जाती है।

आज के समय में वीकेंड पर मूवी के बीच में टकराव होना एक साधारण से बात हो गई है। सारे निर्माता यही सोचते हैं उनकी मूवी का टकराव किसी दूसरी मूवी के साथ ना हो, लेकिन आज कल बनने वाली फिल्मों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि किसी मूवी को एक अच्छी तारीख पर लांच करना एक मुश्किल भरा काम हो गया है। 

आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी मूवी के बारें में बताने जा रहे हैं, फिल्मों की कमाई की बात की जाये तो सबसे अधिक हॉलीवूड की फिल्मे सबसे अधिक कमाई करती हैं। हॉलीवूड की मूवी मुख्यतः अमेरिका में बनती हैं, हॉलीवूड मूवी को देखने के लिए दुनिया के हर देश के लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं, इसलिए हॉलीवूड की फिल्मों की कमाई सबसे अधिक हो जाती है। आज हम जानेंगे दुनिया की दस सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में चलिए शुरू करते हैं। 

 

 

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म 2020


1. फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स 2011, लागत 403 मिलियन डॉलर, कमाई 1.04 बिलियन डॉलर


2. फिल्म अवेंजर्स एंडगेम 2019, लागत 356 मिलियन डॉलर, कमाई 2.79 बिलियन डॉलर

 

3. फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन एट वर्ल्ड्स एंड 2007, बजट 347 मिलियन डॉलर, कमाई 963 मिलियन डॉलर

 

4. फिल्म टाइटैनिक 1997, बजट 298 मिलियन डॉलर, कमाई 2.18 बिलियन डॉलर

 

5. फिल्म स्पाइडर मैन 2007, बजट 298 मिलियन डॉलर, कमाई 890 मिलियन डॉलर

 

6. फिल्म टैंगल्ड 2010, बजट 286 मिलियन डॉलर, कमाई 591 मिलियन डॉलर

 

7. फिल्म द अवेंजर्स ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन 2015, बजट 283 मिलियन डॉलर, कमाई 1.4 बिलियन डॉलर

 

8. फिल्म हैरी पॉटर 2009, बजट 279 मिलियन डॉलर, कमाई 934 मिलियन डॉलर

 

9. फिल्म जॉन कार्टर 2012, बजट 275 मिलियन डॉलर, कमाई 284 मिलियन डॉलर

 

10. फिल्म वाटरवर्ल्ड 1995, बजट 270 मिलियन डॉलर, कमाई 264 मिलियन डॉलर