Bigg Boss 14:घर मे पहुचें पाँच सदस्य हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 14:घर मे पहुचें पाँच सदस्य हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 14:घर मे पहुचें पाँच सदस्य हुए नॉमिनेट-
दोस्तों बिग बॉस जिस दिन से शुरू हुआ तभी से शो मे खूब मनोरंजन देखने को मिल रहा है कभी कभी तो ये विवादों मे भी घिर चुका है। अभी कुछ दिन पहले जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर  दी थी, जिसके कारण बिग बॉस ने जान कुमार सानू की क्लास लगाई थी इसके अलावा जान कुमार सानू और कलर्स टीवी को लोगों से माफ़ी तक मांगनी पड़ गई थी। बीते कल यानि मंगलवार को बिग बॉस में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई थी बिग बॉस के घर में एजाज खान कप्तान की भूमिका में हैं। 

यह भी देखें-Bigg Boss 14:शो मे उठा नेपोटिज्म का मुद्दा तो सलमान खान ने दिया किंग खान का उदाहरण

बिग बॉस ने घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को शुरू करने की घोषणा कर दी है, एजाज खान कप्तान होने से उन्हे ये मौका दिया गया है वो एक कंटनटेस्ट को चाहे तो नॉमिनेशन से सुरक्षित रख सकते हैं एजाज खान ने सबको आश्चर्य में डालते जुए जैस्मिन भसीन को नॉमिनेशन से बाहर रखने का फैसला लिया था। 

यह भी देखें-टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 के बाहर हुआ चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बिग बॉस शो के दौरान एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच में काफी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही थी तो लोगों भी भी यही उम्मीद थी कि एजाज पवित्रा को नॉमिनेशन के बाहर रखेंगे लेकीन एजाज ने ऐसा नहीं किया हैं, इसके लिए एजाज ने कहा कि जैस्मिन रेड जोन से बाहर आई हैं इसलिए उन्होंने ऐसा किया है जैस्मिन बहुत मेहनत करनी वाली हैं उन्होंने आज हलवा भी बनाया है इसलिए वो जैस्मिन को सुरक्षित रखना का फैसला किया है। 

यह भी देखें-कौन हैं 'मिर्जापुर 2' की 'माधुरी यादव', जिनके शानदार एक्टिंग के लोग हुए दीवाने

बिग बॉस शो में एजाज खान द्वारा जैस्मिन को नॉमिनेशन से बाहर रखे जाने से पवित्रा बहुत गुस्से में आ गई। एजाज खान द्वारा बताई गई वजह के चलते वो दुखी होकर रोने लगी इसके बाद निक्की तंबोली ने उन्हे समझाया। शो के दौरान रोमांटिक पल भी लोगों को देखने को मिला, शो में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला रोमांटिक होते दिखाई दे रहे थे। बिग बॉस शो में राहुल वैद्य, शार्दुल पंडित, नैना सिंह और रुबीना दिलैक को इसी हफ्ते शो से बाहर होने के नॉमिनेट किया गया है।