ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखिए पूरी लिस्ट

ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखिए पूरी लिस्ट

ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखिए पूरी लिस्ट-
यदि आप भी इस नए साल में नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज की जानकारी आपके लिए हम लेकर आए हैं आज हम आपको पिछले दिसंबर महीने में बिकने वाली कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको देखकर आप अपनी पसंद कार का चुनाव कर सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

नंबर 1:Maruti Alto-
बीते दिसंबर महीने में में बिक्री के मामले में Maruti Alto सबसे ऊपर रही है, दिसंबर महीने में Maruti Alto की 18,140 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले दिसंबर 2019 की तुलना में 17 फीसदी अधिक है, पिछले दिसंबर 2019 में कुल 15,489 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

यह भी देखें-हाल ही में लांच हुई पाँच सबसे नयी बाईक्स, जानिये इनकी खसियतों के बारे में

नंबर 2: Maruti Suzuki Swift-
बीते दिसंबर महीने में में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर है, दिसंबर 2020  महीने में Maruti Suzuki Swift की कुल 18,131 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले दिसंबर 2019 की तुलना में 23 फीसदी अधिक है, पिछले साल दिसंबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 14,749यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

 

नंबर 3 : Maruti Nexa Baleno-
बीते दिसंबर 2020 में Maruti Nexa Baleno की कुल 18,030 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल दिसंबर 2019 की तुलना में 2 फीसदी कम है, पिछले दिसंबर 2019 में  Maruti Nexa Baleno की कुल 18,464 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

यह भी देखें-आपका बजट है पाँच लाख और आप कार लेने की सोच रहे हैं तो ये ऑप्शन हो सकते हैं बेहतरीन

नंबर 4 : Maruti WagonR-
बीते दिसंबर 2020 में Maruti WagonR की कुल 17,684 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो पिछले  दिसंबर 2019 की तुलना में 64 फीसदी अधिक है, पिछले दिसंबर 2019 में कुल 10,781 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

 

नंबर 5 : Maruti Suzuki Dzire-
बीते दिसंबर 2020 में Maruti Suzuki Dzire की कुल 13,868 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो पिछले साल के दिसंबर 2019 की तुलना में 9 कम है, पिछले साल दिसंबर 2019 में कुल 15,286 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

यह भी देखें-भारत में बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर, बिक्री में बाइक से भी निकले आगे

नंबर 6 :Hyundai Venue-
बीते दिसंबर 2020 में Hyundai Venue की कुल 12,313 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल दिसंबर 2019 की तुलना में 29 फीसदी अधिक है, पिछले साल दिसंबर 2019 में कुल  9,521 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

 

नंबर 7 : Maruti Vitara Brezza-
बीते दिसंबर 2020 में Maruti Vitara Brezza की कुल 12,251 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल दिसंबर 2019 की तुलना में 10 फीसदी कम है, पिछले साल के दिसंबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 13,658 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

 

नंबर 8 : Maruti EECO-
बीते दिसंबर 2020 में Maruti EECO की कुल 11,215 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल दिसंबर 2019 की तुलना में 47 फीसदी अधिक है, पिछले साल दिसंबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 7,634 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

 

नंबर 9 : Hyundai Creta-
बीते दिसंबर 2020 में Hyundai Creta की कुल 10,592 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो पिछले साल दिसंबर 2019 की तुलना में 58 फीसदी अधिक है, पिछले साल दिसंबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 6,713 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

 

नंबर 10 : Hyundai Grand i10-
बीते दिसंबर महीने में Hyundai Grand i10 की कुल 10,263 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो पिछले साल दिसंबर 2019 की तुलना में 35 फीसदी अधिक है, पिछले साल दिसंबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 7,598 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।