Top five Mileage Bikes: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

Top five Mileage Bikes: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

 Top five Mileage Bikes: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक-

आज के समय में पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे हैं, जिसके कारण लोग अच्छी माइलेज देने वाली बाइक को खरीदना पसंद कर रहे हैं। अगर पूरी दुनिया में देखा जाये तो बेहतर पेरफ़ॉर्मेंस और बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक को सबसे अधिक पसंद किया जाता है इसी कारण से मार्केट में ऐसी बाइक की मांग बहुत ज्यादा हो गई है टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां भी लोगों की मांग को देखते हुए ऐसी ही बाइक लांच कर रही हैं, जो काफी अच्छा माइलेज देती हैं।आज हम आपको भारत के 5 सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कीमत में बहुत कम हैं और इन बाइक का  माइलेज काफी अच्छा हैं, कीमत कम होने के कारण आम नागरिक भी इन बाइक को आसानी से खरीद सकते है। 

 

1. TVS Sport - 
वर्तमान समय में सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक में tvs कंपनी के sport बाइक का नाम सबसे ऊपर आता है। यह बाइक इंडिया में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में भी मशहूर है tvs sport बाइक 99.7 cc के इंजन के साथ आती है और बाइक का इंजन 7.7 bhp पावर और 7.8 nm का टार्क जनरेट करता है अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाये तो ये बाइक कीमत 41,760 से शुरू होती है। यह बाइक सबसे अधिक 95 किलोमीटर तक का माइलेज देने मे सक्षम है। 

2. Bajaj CT100 - 
बजाज कंपनी भारत की टॉप कंपनियों में जानी जाती है,  CT100 बजाज कंपनी का सबसे पसंदीदा मॉडल है। बजाज कंपनी एवरेज और परफ़ोर्मेंस को ध्यान में रखकर अपनी बाइक लांच करती है पावर के मामले मे बजाज की प्लसर बाइक बहुत लोकप्रिय बाइक है, लेकिन माइलेज के मामले में ct100 का नाम आता है, ct100 में 102 cc का इंजन लगा हुआ है जो 7.7 ps पावर और 8.24 nm का तर्क जनरेट करता है।  Bajaj CT100 बाइक आपको 90 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है, इस बाइक की शुरुआती कीमत 33,400 रूपये है।

3. Bajaj Platina 100 - 
तीसरे नंबर पर बजाज कंपनी की एक और बाइक Bajaj Platina 100 का नाम आता है, platina बजाज का बहुत पुराना मॉडल है जिसे कंपनी ने समय समय पर कई बदलाव करके लांच करती रही है। मार्केट मे platina दो तरह मे मॉडल मे आती है जिसमे एक मे 115cc का इंजन होता है और दूसरी में 102 cc का इंजन लगा होता है। अगर 102 cc वाले इंजन की बात की जाये तो इस बाइक का इंजन 7.9 ps की पावर और 8.34 nm टार्क जनरेट करता है, यह बाइक 90 किलोमीटर का माइलेज देने मे सक्षम है और इस बाइक की शुरुआती कीमत 40 हजार से शुरू होती है। 

4.Hero HF Deluxe - 
भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी hero moto corp ने अपनी सर्वाधिक माइलेज देने वाली बाइक लांच कर दिया है, इस बाइक का नाम Hero HF Deluxe है और इस सूची मे इस बाइक का स्थान चौथा है। Hero HF Deluxe बाइक 97.2 cc के इंजन के साथ आती है इस बाइक का इंजन  7.7 bhp की पावर और 8 nm का टार्क जनरेट करता है। यह बाइक 83 किलोमीटर का माइलेज देने मे सक्षम है और इस बाइक की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये है जो की एरिया की हिसाब से अलग होती है। 

5. Honda CD 110 Dream - 
होंडा कंपनी को पावर बाइक बनाने के लिए जाना जाता है लेकिन लोगों की मांग को पूरा करने के लिए होंडा ने कई सारी माइलेज देने वाली बाइक को लांच किया है जिनमे से सबसे ऊपर नाम  Honda CD 110 Dream का आता है। होंडा कंपनी ने इस बाइक मे 109 cc के इंजन का प्रयोग किया है,जो कि 8.25 BHP की पावर और 8.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 49,000 रुपये है वही इस बाइक का माइलेज 74 किलोमीटर का है।