भारत में लांच हुई बीएमडबल्यू की सबसे सस्ती सेडान कर, शुरुआती कीमत 39.3 लाख रुपये

भारत में लांच हुई बीएमडबल्यू की सबसे सस्ती सेडान कर, शुरुआती कीमत 39.3 लाख रुपये

भारत में लांच हुई बीएमडबल्यू की सबसे सस्ती सेडान कर, शुरुआती कीमत 39.3 लाख रुपये-
मशहूर कार निर्माता कंपनी बीएमडबल्यू ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार को लांच कर दिया है, बीएमडबल्यू की सेडान कार का नाम ग्रैन कूप है और इस कार की कीमत की शुरुआत 39.3 लाख रुपये है जोकि दिल्ली के एक्स शोरूम की कीमत है, इसी के साथ बीएमडबल्यू सेडान 2 सीरीज में भारत में स्पोर्ट कार बनाने वाली कंपनी में बीएमडबल्यू सबसे सस्ती कार बनाने वाली गई है।

यह भी देखें-Oppo ने लांच किया अपना नया फोन Oppo A15

बीएमडबल्यू की ग्रैन कूप कार को भारत में पेट्रोल और डीजल के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होने वाली है हालांकि इस सीरीज के 220 डी वैरिन्ट को अभी उतारा गया है, वही इस कार का पेट्रोल वैरिन्ट 200 आई जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। बीएमडबल्यू द्वारा लांच की कार ग्रैन कूप की बॉडी को कूप की तरह डिजाइन किया गया है और यह भारत में सात कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होने वाली है, इस कार में आपको स्टॉर्म बॉय (ग्रे), स्नैपर रॉक्स (टीले / एक्वा), मिस्नो ब्लू देखने को मिल जाते हैं। 

यह भी देखें-माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया सर्फेस सीरीज का एक नया लैपटॉप

बीएमडबल्यू ग्रैन कूप में मौजूद डबल एलईडी बैरल डिटेलिंग वाली रेक-बैक हेडलाइट इस कार को एक युनीक लुक प्रदान करती हैं और कार को देखने में और भी आकर्षक बनाती हैं। इस कार में आपको एल आकार के एलईडी हेडलाइट देखने को मिल जाते हैं जो इसे बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं। बीएमडबल्यू ग्रैन कूप के 220 डी मॉडल में आपको 2.0 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलता है जो 190 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, इस कार का इंजन इतना दमदार है की यह कार 0-100 की स्पीड महज 7.5 सेकेंड में पकड़ लेती है इसके अलावा बीएमडबल्यू ने इस कार के इंजन को  8-स्पीड स्टेप-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। 

यह भी देखें-डीआरडीओ ने हाइपर सोनिक स्क्रैमजेट इंजन का परीक्षण सफलता पूर्वक किया

बीएमडबल्यू की यह कार सुरक्षा की नजर से भी परफेक्ट है, इस कार में आपको 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल,  एबीएस या एंटी-लॉक ब्रेक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट आदि फीचर मुहैया कराये गए हैं। इसके अतिरिक्त आपको इस कार में 
टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे कई सारे फीचर देखने को मिल जाते हैं।