इन 10 एसयूवी गाड़ियों ने तोड़ा रिकार्ड, बिक्री में रही सबसे आगे

इन 10 एसयूवी गाड़ियों ने तोड़ा रिकार्ड, बिक्री में रही सबसे आगे

इन 10 एसयूवी गाड़ियों ने तोड़ा रिकार्ड, बिक्री में रही सबसे आगे-
दोस्तों दीपावली का त्योहार खत्म हो चुका है इस त्योहारी सीजन में बहुत सारे लोगों ने एसयूवी गाड़ियों को अपने लिए खरीद, बीते अक्टूबर महीने में देश में 38,167 लोगों ने अपने लिए मिड एसयूवी गाड़ियों को खरीदा था जोकि पिछले साल अक्टूबर 2019 में 34,506 गाड़ियों से अधिक थी। इस साल पिछले साल के अक्टूबर महीने की तुलना में करीब 11 फीसदी अधिक मिड एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई है। आज हम आपको बीते अक्टूबर महीने में देश की टॉप 10 मिड एसयूवी गाड़ियों की बिक्री के बारे बताने जा रहें हैं और साथ में ये भी बताएंगे की पिछले साल के अक्टूबर महीने में कितनी बिक्री हुई थी। बने रहिये हमारे साथ तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-त्योहार के इस सीजन में बाइक लेना है तो खरीदे ये बाइक और पाए बेहतरीन छूट

नंबर 1: Hyundai Creta
बीते अक्टूबर महीने में बिक्री के मामले में  Hyundai Creta सबसे ऊपर रही है अक्टूबर 2020 में इस गाड़ी की कुल 14,023 यूनिट्स बेची गई हैं, जहां पिछले साल अक्टूबर 2019 में Hyundai Creta की कुल बिक्री 7,269 यूनिट्स थी, इस साल इस गाड़ी की बिक्री में 
93 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। 

 

नंबर 2: Kia Seltos
बीते अक्टूबर माह में Kia Seltos बिक्री के मामले में दूसरे नंबर रही है, अक्टूबर 2020 में इस गाड़ी की बिक्री में गिरावट देखनें को मिली है पिछले साल अक्टूबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 12,854 यूनिट्स बेची गई थी वहीं इस साल अक्टूबर 2020 में 31 फीसदी की गिरावट 
के साथ कुल 8,900 यूनिट्स की बिक्री की गई है। 

यह भी देखें-ATM से पैसे निकालते समय नहीं निकले पैसे, ना हो परेशान

नंबर 3: Mahindra Scorpio
देश की ऑटो मोबाईल निर्माता कंपनी महिंद्रा की Mahindra Scorpio इस सूची में तीसरे स्थान पर है बीते अक्टूबर 2020 में इस गाड़ी की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है, जहां पिछले साल अक्टूबर 2019 में इस गाड़ी की  4,628 यूनिट्स बेची गई थी वहीं इस साल अक्टूबर 2020 में 14 फीसदी की गिरावट के साथ कुल  3,961 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

 

नंबर 4: MG Hector
MG Hector की बिक्री में इस अक्टूबर माह में पिछले अक्टूबर 2019 की तुलना में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, जहां पिछले वर्ष अक्टूबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 3,536 यूनिट्स बेची गई थी वहीं इस वर्ष अक्टूबर 2020 में इस गाड़ी की कुल 3,536 यूनिट्स बेची गई हैं। 

यह भी देखें-अब बैंक में जमा और निकासी पर लगेगा शुल्क, बैंक ऑफ बड़ौदा ने की शुरुआत

नंबर 5: Maruti S-Cross
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की Maruti S-Cross में इस अक्टूबर 2020 में पिछले अक्टूबर 2019 की तुलना में 86 फीसदी अधिक बिक्री की गई है जहां पिछले वर्ष अक्टूबर 2019 में इस कार की कुल 1,356 यूनिट्स बेची गई थी वहीं इस वर्ष अक्टूबर 2020 में इस गाड़ी की कुल 2,526 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

 

नंबर 6: Tata Harrier
देश की सबसे भरोसेमंद ऑटो मोबाईल कंपनी टाटा की Tata Harrier में इस अक्टूबर 2020 में पिछले अक्टूबर की तुलना में 91 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, जहां पिछले अक्टूबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 1,258 यूनिट्स की बिक्री हुई थी वहीं इस वर्ष अक्टूबर 2020 में इस गाड़ी की कुल  2,398 यूनिट्स को बेचा गया है। 

 

नंबर 7: Mahindra XUV 500
Mahindra XUV 500 की बिक्री में इस अक्टूबर 2020 में पिछले अक्टूबर 2019 की तुलना में 27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जहां पिछले साल अक्टूबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 1,378 यूनिट्स बेची गई थी वहीं इस साल अक्टूबर 2020 में इस गाड़ी की कुल 1,009 यूनिट्स बेची गई हैं। 

 

नंबर 8: Jeep Compass
जीप कंपनी की गाड़ी  Jeep Compass की बिक्री में भी इस अक्टूबर 2020 में पिछले अक्टूबर 2019 की तुलना में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जहां पिछले वर्ष अक्टूबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 854 यूनिट्स बेची गई थी वहीं इस साल के अक्टूबर 2020 में कुल 832 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

 

नंबर 9: Renault Duster
Renault Duster की बिक्री में पिछले साल के अक्टूबर 2019 की तुलना में इस वर्ष के अक्टूबर 2020 में 42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जहां पिछले वर्ष अक्टूबर 2019 में इस गाड़ी की कुल 622 यूनिट्स बेची गई थी वहीं इस वर्ष के अक्टूबर माह में इस गाड़ी की कुल 362 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

 

नंबर 10: Skoda Karoq
Skoda Karoq इस सूची में दसवें स्थान पर है, यह गाड़ी इसी वर्ष लांच की गई है और इस गाड़ी की बीते अक्टूबर 2020 में कुल 182 यूनिट्स की बिक्री हुई है।