अब बैंक में जमा और निकासी पर लगेगा शुल्क, बैंक ऑफ बड़ौदा ने की शुरुआत

अब बैंक में जमा और निकासी पर लगेगा शुल्क, बैंक ऑफ बड़ौदा ने की शुरुआत

अब बैंक में जमा और निकासी पर लगेगा शुल्क, बैंक ऑफ बड़ौदा ने की शुरुआत-
दोस्तों यह साल सभी के लिए परेशानी लेकर आया है, पहले तो कोरोना वायरस आया फिर उसके बाद तीन महीने का कड़ा लॉकडाउन इससे लोगों के काम धंधे सब चौपट हो गए, कई सारे लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। आज के समय में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं पेट्रोल हो या डीजल सभी की कीमते लगातार बढ़ती चली जा रही हैं। इतनी परेशानियाँ लोगों के लिए काफी नहीं थी तो बैंकों ने बची हुई कमी पूरी करने का फैसला कर लिया है। बात यह है अब आप बैंक में पैसा जमा करते हैं या निकलते हैं तो उसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा, अब बैंक में अपने पैसा रखना और निकालना आपके लिए परेशानी लेकर आने वाला है। इस नियम की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर दिया है धीरे-धीरे सारी बैंके इसे लागू कर देंगी। 

यह भी देखें-जनधन खातों में फिर एक बार 1500 रुपये भेजने की तैयारी में सरकार

आज से लागू हुआ यह नियम-
अभी तक बैंक आपसे एसएमएस सुविधा के लिए, खाते में न्यूनतम राशि के लिए और एटीएम के इस्तेमाल के लिए आपसे अतिरिक्त शुल्क वसूल रही हैं, लेकीन अब बैंक लोगों को और अधिक झटका देने की तैयारी कर ली है, यानि अब आपको बैंक में अपना पैसा जमा करने के लिए और पैसा निकालने के लिए भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इस नए नियम की बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा की जा चुकी है बाकी की दूसरी बैंक जैसे बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक इस नियम को लागू करने की तैयारी में हैं। आम लोगों के लिए अब बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना इस चुनौतीपूर्ण काम होने वाला है। 

यह भी देखें-SBI ने दिया घर खरीदने वालों को उपहार, होम लोन पर मिल रही है बड़ी छूट

जमा-निकासी के लिए देने होंगे अलग-अलग चार्ज-
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बचत खाता के अलग और चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट खाते से पैसे निकालने के अलग-अलग चार्ज तय किये हैं, आज से महीने में तीन बार से अधिक निकासी पर लोगों को हर बार 150 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा। बचत खाते मे केवल तीन बार ही पैसा जमा किया जा सकेगा यदि कोई तीन बार से अधिक के महीने में जमा करता है तो उसे हर बार 40 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, हालांकि जनधन खाता धारक के लिए कुछ राहत की खबर है कि उन्हे जमा करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा लेकीन तीन बार अधिक निकासी करने पर उन्हे भी 100 रुपये अतिरिक्तशुल्क देना पड़ेगा। 

यह भी देखें-एक बार पैसा देकर सारी जिंदगी 10 हजार मासिक पेंशन का उठायें लाभ

कौन से खाते पर कितना लगेगा चार्ज-
सीसी, चालू खाता धारक यदि प्रतिदिन 1 लाख से अधिक धनराशि जमा करते हैं तो उन्हे इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा लेकीन यदि वो 1 लाख से अधिक राशि जमा करते हैं तो बैंक उनसे शुल्क वसूलने वाली हैं, खाता धारकों को एक लाख रुपये से अधिक प्रति एक हजार रुपये में बैंक 1 रुपये चार्ज वसूलने वाली है, इसके लिए मिनिमम लिमिट 20 रुपये और मैक्सिमम लिमिट 50 रुपये निर्धारित की गई है, इसके अलावा  सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट खातों से महीने में केवल तीन बार ही पैसों की निकासी निशुल्क होगी और चौथी बार आपको प्रति निकासी के रूप में 150 रुपये का चार्ज लगेगा।