सपनों की दुनिया बड़ी अजीब होती है, कब किसको कौन सा सपना आ जाए इसके बारे में किसी को कुछ भी मालूम नहीं होता है, जब हम सोते हैं तब हमारा मन हमारे वश में नहीं रहता है मन सोते समय इधर-उधर भटकता रहता है तभी हमें सपने आते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में घोडा देखने से कैसा फल मिलता है, यदि आपने मे भी सपने में घोडा देखा है और आपकी भी इच्छा जानने की है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।