Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट

Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट


सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की 5 सबसे अच्छी वेबसाइटें-

आज हम आपको बताने जा रहें 5 वेबसाईट जहां आप अपने कंप्युटर के लिए सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की बहुत सी वेबसाईट मौजूद होती हैं, लेकिन उनमे से बहुत सारी वेबसाईट बेकार की होती है। ज्यादातर वेबसाईट से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं होता है, इसलिए आज हम आपको पाँच ऐसी वेबसाईट बतानें जा रहें हैं जहां से आप सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड कर सकते है और सुरक्षित तरीके से उपयोग भी कर सकते हैं। और इन वेबसाईट की सबसे अच्छी बात ये है कि इनमे से अधिकतर सॉफ्टवेयर फ्री मे उपलब्ध होते हैं। तो चलिए जानते है कौन सी वो वेबसाईट-

 

1. FILEHIPPO-

यह वेबसाईट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की एक बढ़िया वेबसाईट है। इस वेबसाईट मे आपको हर प्रकार के सॉफ्टवेयर आसानी से मिल जाते हैं। इस वेबसाईट  पर आप बिना की परेशानी के आसनी से किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। 


2. FILEHORSE-

नंबर दो पर नाम आता है filehorse का इस वेबसाईट में भी आप बड़ी आसानी से किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाईट पर फ्री और पेड दोनों प्रकार के सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे। जिस प्रकार के सॉफ्टवेयर की आपको जरूरत हो उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

 
3. SOFTPEDIA-

यह वेबसाईट काफी पुरानी और प्रचलित वेबसाईट है, इस वेबसाईट के अंदर आपको फ्री मे बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे। यह वेबसाईट लगभग 19 सालों से मौजूद है। 


4. FILEPUMA-

इस वेबसाईट का सबसे अच्छा फायदा ये है कि इसमे आपको फ्री सॉफ्टवेयर के अलावा Drivers, Browser, Plugin, Utilitiesऔर Application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, वेबसाईट मे किसी सॉफ्टवेयर को खोजना बहुत आसान होता है। 


5. SOFTONIC-

यह वेबसाईट भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए काफी प्रचलित है, इस वेबसाईट मे सॉफ्टवेयर के संबंधित कोई भी सवाल को आसानी से पूछ सकते है,और अपने सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।