मोबाईल इंटरनेट रैंकिंग में भारत नेपाल और पाकिस्तान से भी हुआ पीछे

मोबाईल इंटरनेट रैंकिंग में भारत नेपाल और पाकिस्तान से भी हुआ पीछे

मोबाईल इंटरनेट रैंकिंग भारत नेपाल और पाकिस्तान से भी हुआ पीछे-
दुनिया का सबसे बड़ा मोबाईल उपभोक्ता देश भारत आज भी स्लो इंटरनेट की स्पीड को लेकर जूझ रहा है। देश की टेलिकॉम कंपनियां केवल लोगों को गुमराह करने का काम करती हैं। लोगों से पैसे तो 4 जी डेटा के लिए जाते हैं लेकिन उन्हे स्पीड के नाम 2 जी से भी बेकार स्पीड दी जाती है। टेलिकॉम कंपनियां केवल झूठे दावे करके लोगों को ठग रही हैं, यह बात सच है दुनिया के मुकाबले भारत में इंटरनेट सस्ता है लेकीन ऐसे सस्ते इंटरनेट का कोई फायदा नहीं जहां पर कुछ भी सर्च करने पर लोगों को स्लो स्पीड से जूझना पड़ता है। भारत के हालत इतने बुरे हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल से भी कम इंटरनेट स्पीड भारत में दी जाती है। हर कंपनी केवल ग्राहकों को लूटने का प्लान तैयार करती हैं, हाल ही मे जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत इंटरनेट स्पीड के मामले बहुत पीछे है। 

यह भी पढ़ें-भारतीय मोबाईल कंपनियों को मिला अमेरिका का साथ, चीन को ठिकाने लगाने की तैयारी

इंटरनेट स्पीड पर रिसर्च करने वाली संस्था Ookla ने नई रिपोर्ट जारी की है जिंसमे भारत का स्थान 131वें नंबर पर हैं Ookla द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और श्री लंका देश भारत के आगे हैं यानि वहाँ पर नेटवर्क स्पीड भारत से बढ़िया है। 

यह भी पढ़ें-डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

Ookla द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोबाईल इंटरनेट की औसत स्पीड 12.07 mbps है वहीं अगर पूरी दुनिया की औसत स्पीड की बात करें तो स्पीड 35.26 mbps है। डाउनलोडिंग के साथ-साथ अपलोडिंग स्पीड भी भारत की खराब स्तर पर है, भारत में अपलोडिंग स्पीड 4.31 है वहीं पूरी दुनिया की औसत स्पीड 11.22 mbps है। भारत  ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में पूरी दुनिया में 70वें स्थान पर है। भारत में  ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 46.47 mbps है।  ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में सिंगापुर पूरी दुनिया में सबसे ऊपर है जहां पर औसत स्पीड 226.60 mbps है, वहीं इस सूची में हाँगकाँग दूसरे स्थान पर है हाँगकाँग में औसत ब्रॉडबैंड स्पीड 193.47 mbps है। 

यह भी पढ़ें-Social Media के फायदे और नुकसान

Ookla द्वारा जारी की गई मोबाईल इंटरनेट रैंकिंग लिस्ट नेपाल 102वां स्थान, पाकिस्तान 116वां स्थान और श्री लंका 117वें स्थान पर है जो की भारत से से भी आगे हैं। इस सूची में सबसे आगे दक्षिण कोरिया का नाम है जहां पर औसत मोबाईल इंटरनेट स्पीड 121mbps की हैं, वहीं दूसरे नंबर पर हमारा पड़ोसी देश चीन है, चीन में औसत मोबाईल इंटरनेट स्पीड 113.35Mbps है।