जानते हैं क्या होते हैं कंप्युटर में  LAN, WAN, MAN, SAN, CAN, PAN और GAN

जानते हैं क्या होते हैं कंप्युटर में  LAN, WAN, MAN, SAN, CAN, PAN और GAN

आइये जानते हैं क्या होते हैं कंप्युटर में  LAN, WAN, MAN, SAN, CAN, PAN और GAN-

दोस्तों आज का समय विज्ञान का समय है, विज्ञान के नये-नये आविष्कारों से आज हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है। विज्ञान का एक बेशकीमती तोहफा है जिसका नाम कंप्युटर है। आज हम कंप्युटर के नेटवर्किंग के बारे में बात करने जा रहे हैं आज हम जानने वाले हैं आखिर कंप्युटर में LAN, WAN, MAN, SAN, CAN, PAN और GAN क्या होते हैं और इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। किसी कंप्युटर नेटवर्क में दो या दो से अधिक कंप्युटर जुड़े होते हैं, जिनमें कंप्युटर के हार्डवेयर भाग जैसे प्रिंटर, सर्वर आदि पार्ट साझे में होते हैं इनके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्राप्त की जाती है अरु डेटा को फ़ाइलों के रूप में एक दूसरे के साझा किया जाता है। कंप्युटर नेटवर्क पर कंप्युटर को twisted pair cable, टेलीफोन लाइन, रेडियो तरंगों, उपग्रहों या फिर ऑप्टिकल फाइबर के द्वारा जोड़ा जा सकता है। आपको मालूम हो दुनिया में पहला कंप्युटर नेटवर्क  ‘Advanced Research Projects Agency Network (ARPANET)’अमेरिका द्वारा बनाया गया था। अमेरिका के बाद आज बहुत सारी कंप्युटर नेटवर्क टेक्नोलॉजी हमारे लिए उपलब्ध हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्या होते हैं कंप्युटर नेटवर्क में LAN, WAN, MAN, SAN, CAN, PAN और GAN तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.पैन(PAN)-

पैन(PAN) को व्यक्तिगत क्षेत्र नेटवर्क (personal area network) के नाम से जाना जाता  है। यह एक प्रकार का कंप्युटर नेटवर्क होता है जो कंप्युटर, टेलीफोन, टेबलेट, फैक्स मशीन, प्रिंटर जैसी कई डिवाइसों के साथ डेटा ट्रांसमिशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

 

2.लैन(LAN-

लैन(LAN) का पूरा नाम local aria network होता है जिसे हिन्दी में हम लोग स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क के नाम से जानते है। लैन(LAN) का इस्तेमाल छोटी जगह जैसे कमरा, घर, फिर घरों के समूहों में नेटवर्क के इस्तेमाल के लिए किया जाता है। लैन(LAN)को टेलीफोन लाइनों और रेडियो तरंगों के द्वारा किसी भी दूरी पर मौजदू अन्य लैन को आसानी से जोड़ा जा सकता है। 

 

3.मैन(MAN-

अब बात करते हैं मैन(MAN) यानि मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क(metropolitan area network)की करते है। मैन(MAN) एक कंप्युटर नेटवर्क है जो कि एक बड़े स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क द्वारा बनाया जाता है लेकिन इस नेटवर्क का क्षेत्र व्यापक क्षेत्र की तुलना में कम होता है। 

 

4.सैन(SAN)-

अब बात आती है सैन(SAN) की जिसे स्टोरेज एरिया नेटवर्क(storage area network) के नाम से जाना जाता है। यह नेटवर्क इस उच्च स्पीड का नेटवर्क होता है जो स्टोरेज डिवाइस को सर्वर से जोड़ने का काम करता है, यह नेटवर्क ब्लॉक स्तर पर स्टोरेज देने का काम करता है। 
स्टोरेज एरिया नेटवर्क दूर स्थित कंप्युटर स्टोरेज डिवाइस जैसे की डिस्क एरे, टेप लाइब्रेरीज़, और ऑप्टिकल ज्यूकबॉक्स को सर्वर से जोड़ने में मदद करता है। 

 

5.कैन(CAN)-

कैन(CAN) को कंट्रोलर एरिया नेटवर्क (Controller Area Network) के नाम से जाना जाता है, जो एक vehicle bus standard होता है जिसका काम माइक्रो कंट्रोलर और उपकरणों को होस्ट कंप्युटर के बगैर एक दूसरे के साथ संवाद करने की अनुमति देने के लिए बनाया गया है। 

 

6.वैन(WAN-

वैन(WAN) को हमलोग wide area network के नाम से भी जाते हैं जिसको हिन्दी में विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क कहा जाता है। वैन(WAN) नेटवर्क का इस्तेमाल बहुत बड़े क्षेत्रों में किया जाता है। इस नेटवर्क में दो या दो से अधिक local area network को एक साथ जोड़ कर वैन(WAN) बना दिया जाता है। इस विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क(wide-area network) में जुडने वाले अधिकतर नेटवर्क सार्वजनिक नेटवर्क जसे टेलीफोन सिस्टम आदि के द्वारा जोड़े जाते हैं। 

 

7.जीएएन(GAN)-

जीएएन(GAN) को वैश्विक क्षेत्र नेटवर्क (global area network)के नाम से जाना जाता है। यह एक प्रकार का वायरलेस नेटवर्क होता है जो लैन (lan), उपग्रह कवरेज क्षेत्रों आदि की मनमानी संख्या में मोबाईल का समर्थन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

 

8.डब्ल्यूएलएएन(WLAN-

डब्ल्यूएलएएन(WLAN) को हम लोग वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क(Wireless local area network) के नाम से जानते हैं, यह एक वायरलेस पर आधारित कंप्युटर नेटवर्क होता है। इस नेटवर्क का प्रयोग किसी घर, स्कूल, कंप्युटर प्रयोगशाला, या फिर किसी कार्यालय आदि में वायरलेस नेटवर्किंग के द्वारा दो या दो से अधिक कंप्युटर को जोड़ने के लिए किया जाता है।