Vastu tips in hindi: अपने घर को वास्तु दोष से बचाने के लिए जरूर करें ये 6 काम

Vastu tips in hindi: अपने घर को वास्तु दोष से बचाने के लिए जरूर करें ये 6 काम

Vastu tips in hindi: अपने घर को वास्तु दोष से बचाने के लिए जरूर करें ये 6 काम-

दोस्तों वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताये गए हैं जिनका यदि हम अनुसरण करते हैं तो हमें कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं, वास्तु शास्त्र में दिशा का विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र में देवी और देवताओं को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं विशेषकर उनकी स्थापना को लेकर नियम बताए गए हैं, वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि हम देवी और देवताओं के मूर्ति कई स्थापना करते हैं तो इससे हमारे घर में सुख-समृद्धि, तरक्की और खुशहाली आती है।

 

आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको यदि आप अपने घर में लाते हैं तो आपका घर नकारात्मकता से दूर रहता है और घर में वास्तु दोष भी नहीं रहता है। इन चीजों को घर लाने से घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है और हमलोग बीमारियों और आर्थिक परेशानियों से दूर रहते हैं। 

यह भी देखें-Vastu tips in hindi: घर में ना रहने दे ये बेकार हो चुकी चीजें, वरना रुक जाएगी तरक्की

सफेद मोमबतियाँ-
यदि आप अपने घर में सफेद मोमबतियाँ जलाते हैं तो इससे घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है, मोमबत्तियाँ जलाने से घर में ऊर्जा का संतुलन बना रहता है और यह हमारे घर की नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदल देती हैं। वास्तु शास्त्र की माने तो मोमबत्तियाँ जलाने से जो ऊर्जा निकलती है उससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है लेकिन मोमबत्तियाँ जलाते समय आपको स्थान पर ध्यान देने की जरूरत होती है, हमें घर की पूर्व, उत्तर-पूर्व और दक्षिण की दिशा में मोमबत्तियाँ जरूर जलानी चाहिये। 

 

अगरबत्तियाँ-
हमलोग अक्सर जब पूजा करते हैं तो भगवान के सामने मोमबत्तियाँ जलाते हैं क्योंकि इससे घर का वातावरण से नकारात्मक ऊर्जा दूर जाने लगती है और सकारात्मक ऊर्जा आने लगती है। अगरबत्ती के धुएं से हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से लाभ प्राप्त होता है इसके अलावा हमारा किसी चीज पर ध्यान भी अच्छे से लगने लगता है, अगरबत्ती जलाने से सुगंध ऊर्जा में बढ़ोत्तरी होती है और चारों ओर शांति का माहौल बना रहता है। 

 

सिरका-
नींबू, सिरका और  सोडियम बाइकार्बोनेट (बेकिंग सोडा) को मिलाकर  आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं, इससे पर घर में लगी हुई बुरी नजर जल्द दूर  हो जाती है। इन तीन सामग्रियों से प्राप्त मिश्रण का उपयोग फर्श और अन्य सभी सतहों को साफ करने के लिए किया जा सकता है। यह आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को आने से रोकता है। 

 

बांस का पौधा-
बांस का पौधा शुभता का प्रतीक माना जाता है इसको घर में लाने से सौभाग्य, समृद्धि और सकरात्मकता बनी रहती है, यह पौधा घर के लोगों को बीमारियों से दूर रखता है और घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है। बांस के पौधे को आप किसी भी स्थान पर रख सकते हैं इसको अलग-अलगकोनों में रखने से अलग-अलग तरीको से लाभ पहुंचता है। आप यदि बांस के पौधे को दक्षिण-पूर्व में रखते हैं तो इससे हम आर्थिक परेशानियों से दूर रहटह ऐन और परिवार में समृद्धि बनी रहती हैं वहीं अगर इस पौधे को पूर्व के कोने में रखा जाता है तो इससे घर के लोग मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं इसलिए हमें अपने घर में बांस के पौधे को जरूर लाना चाहिये। 

यह भी देखें-Vastu Tips for Health: अपनी अच्छी सेहत के जरूर अपनाये ये टिप्स

नमक-
वैसे तो नमक सभी घर में पाया जाता है क्योंकि नमक के बिना भोजन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है इसलिए यह हमारे घर के किचन में हमेशा मौजूद रहता है। नमक से वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है यदि आप कमरे के कोनों और कालीनों में नमक का छिड़काव करते हैं तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, इसके साथ-साथ घर के मुख्य द्वार पर थोड़ा समुद्री नमक रखकर और कपड़े से ढक देने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 

 

ताजे फूल-
अक्सर हम लोग भगवान की पूजा करते समय उनको ताजे फूल अर्पित करते हैं क्योंकि इससे भगवान हम पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और हमारी मनोकामना पूरी करते हैं। हमें घर में ताजे फूल रखने चाहिये लेकिन यदि आपके घर में सूखे फूल मौजूद हैं तो उन्हे तुरंत बाहर कर देना चाहिये, क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता का माहौल बना रहता है। जब हमारे घर में ताजे फूल मौजूद होते हैं तो इससे घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है इसलिए हमें अपने घर में ताजे फूलों को जरूर रखना चाहिये।