भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे- भजन

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे- भजन

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे: भजन-

 

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

यह भी देखें-राधा कौन से पुण्य किये तूने- भजन

किरपा नाथ बेशक मिलेंगे किसी दिन,
जो सतसंग से पथ से गुजरते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

 

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

 

ना होगा कभी कष्ट मन को तुम्हारें,
जो अपनी बड़ाई से डरते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

यह भी देखें-पूछ रही राधा बताओ गिरधारी- भजन

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

 

चडो गे हिरदये में सभी के सदा तुम,
जो अभिमान गिर से उतर ते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

 

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

 

छलक ही पड़ेगा दया सिन्दू काबिल,
जो दगी बिंदु से रोज भरते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

यह भी देखें-यशोमती नन्दन बृजबर नागर- भजन

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।

 

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।