अमेरिका चुनाव: अमेरिका के हर राज्य में होते हैं अलग-अलग तरीके से चुनाव

अमेरिका चुनाव: अमेरिका के हर राज्य में होते हैं अलग-अलग तरीके से चुनाव

अमेरिका चुनाव: अमेरिका के हर राज्य में होते हैं अलग-अलग तरीके से चुनाव-

दोस्तों इस समय दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश सुपरपॉवर अमेरिका में चुनाव का दौर चल रहा है। इस समय वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, दोनों में कौन अगला अमेरिका का राष्ट्रपति बनेगा इस समय कहना मुश्किल है। 

यह भी देखें-विधायक या MLA क्या होता है ?
दोस्तों अपने देश भारत की तरह अमेरिका में चुनाव प्रक्रिया नहीं होती हैं और अमेरिका में भारत की तरह को केन्द्रीय चुनाव आयोग भी नहीं होता है वहाँ पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग चुनाव की प्रक्रिया अपनाई जाती है। हर राज्य अपने नियमानुसार चुनाव को सम्पन्न करवाते हैं और फिर मतों की गिनती करवाते हैं।अमेरिका में चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग नहीं जारी करता बल्कि वहाँ पर फॉक्स न्यूज और एसोसिएटेड प्रेस जैसी कई सारी समाचार संगठनों के द्वारा रुझानों के अनुसार विजेता के नाम का अनुमान किया जाता है। 

यह भी देखें-सत्ता के शिखर तक पहुँचने वाले वो नेता जो सालों तक जेलों मे रहे हैं कैद

दोस्ती न्यूज एजेंसियों के मतगणना के आंकड़ों का संकलन मौजूद होता है, जिससे वें सभी राज्यों में राष्ट्रपति के उम्मीदवारों की स्थित का पता लगा लेते हैं और किस उम्मीदवार को कितने  इलेक्टोरल कॉलेज के वोट प्राप्त हुए हैं इसके बारे में लोगों को बताते हैं। अमेरिका के अलग-अलग राज्यों की जनसंख्या के अनुसार कुल  इलेक्टोरल कॉलेज की संख्या 538 है, जिस राज्य में जिस पार्टी को सबसे अधिक वोट प्राप्त होने उस राज्य के सारे वोट उस पार्टी के मान लिए जाते हैं लेकीन सभी राज्यों की मतगणना होने में काफी समय बीत जाता है इसीलिए पूरी मतगणना खत्म होने से पहले ही देश की नए राष्ट्रपति का एलान कर दिया जाता है।

यह भी देखें-क्या है पीएम मोदी जी के फिट रहने का राज ?

पूरी मतगणना होने में बहुत दिन लग जाते हैं यही कारण हैं पहले ही पता चल जाता है कि कौन व्हाइट हाउस में जाने वाला है और पूरी दुनिया में बादशाहत करने वाला है। दोस्तों हर बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे थोड़ा जल्दी आ जाते हैं लेकीन इस बार अधिक समय लग रहा है क्योंकि कोरोना वायरस के चलते बहुत सारे अमेरिकी लोगों ने इस बार डॉक मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया है जिनको गिनने में काफी समय लग है।