शिवसेना के बड़े नेता राज्य सभा सांसद संजय राउत शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता है संजय राउत जी का जन्म 15 नवंबर 1961 महाराष्ट्र के अलीबाग में हुआ था संजय राउत शिवसेना के बड़े गद्दावर नेता और राज्यसभा के सांसद हैं वो शिवसेना के मराठी भाषा में प्रकाशित होने वाले अखबार सामना के प्रधान संपादक भी हैं।
दोस्तों एक समय की बात है एक मकड़ी अपना जाला बनाने के लिए एक जगह की तलाश में थी, बहुत मेहनत करने के बाद उसको कमरे का एक कोना पसंद आया और अपने जाले को उस कोने में बनाना शुरू कर दिया।
Zaroori Kaam Hai Lekin Rojana Bhul Jata Hu,
Mujhe Tum Se Mohabbat Hai Batana Bhul Jata Hu,
ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,