Kahin Behtar Hai Teri Ameeri Se Muflisi Meri,
Chand Sikkon Ki Khaatir Tune Kya Nahi Khoya Hai,
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था और बुद्ध को गौतम के नाम से भी जाना जाता है महात्मा बुद्ध का जन्म करीब 2500 वर्ष पूर्व राजा शुद्धोदन के यहाँ पर हुआ था| बुद्ध जी की माता का नाम महामाया था। बुद्ध जी का विवाह यशोधरा से हुआ था जिनसे एक पुत्र हुआ जिनका नाम राहुल था। सिद्धार्थ मन घर में नहीं लगता था।
महाराणा प्रताप अपनी वीरता के लिए प्रसिद्द हैं, महाराणा प्रताप राजस्थान के मेवाड़ के राजा थे। राजस्थान के कुंभलगढ़ में महाराणा प्रताप जी का जन्म हुआ था। महाराणा प्रताप सिसौदिया राजवंश के महाराणा उदय सिंह के पुत्र थे इनकी माता जी नाम जीवंत कंवर था।