पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा,
तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी।
पति- कितना काम करेगी तू? ला ये झाड़ू मुझे दे दे,
रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या?
कुछ तो अपना ख्याल कर पगली।
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू
आ गए और पति चालाकी से बच गया।
चिंकू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंकू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
चिंकू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंकू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं।
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं।
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो।
भाभी- खोदकर देखा।
पड़ोसी बेहोश