पप्पू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला:
एक काला बल्ब देना...
दुकानदार: तुम काले बल्ब का क्या करोगे...?
पप्पू: यार, दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है...!!!
पप्पू : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो...
पप्पू की मां : क्यों..?
pappoo : maan saare khilaune bed ke neeche chhipa do...
pappoo kee maan : kyon..?
सरकार ने फरमान जारी किया
अब से पुरुष हो या स्त्री दुपहिया वाहन चालक के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली - हे भगवान ! अब इतने सारे
मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे!!
पति ने एक्टिवा ही बेच दी!
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा,
तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी।
पति- कितना काम करेगी तू? ला ये झाड़ू मुझे दे दे,
रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या?
कुछ तो अपना ख्याल कर पगली।
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू
आ गए और पति चालाकी से बच गया।