इस होली में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ये मस्ती भरे संदेश

इस होली में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ये मस्ती भरे संदेश

इस होली में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ये मस्ती भरे संदेश-
होली हम भारतीयों का ऐसा पर्व है जिसके बारे में सम्पूर्ण भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व जानता है। इस पर्व को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल ,बांग्लादेश ,कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस ,चीन जैसे कई देशो में यह पर्व अलग अलग नाम से भव्य स्तर पर मनाया जाता है। 
भारत में भी इस त्यौहार को सभी वर्गो के लोग बहुत व्यापक रूप में मानते है, इस होली के त्यौहार को में इतनी मिठास है की लोगो की वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है। इसीलिए होली को खुशियों का त्यौहार भी कहा गया है, ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों सालो से मनाया जा रहा है, होली का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस साल की होली बहुत ही विशेष होने वाली है, इस साल का होलिका दहन 28 मार्च को होने वाला है और 29 मार्च हो रंग खेला जायेगा। आज हम आपको कुछ संदेश दे रहे हैं जिन्हे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस होली में जरूर शेयर करना चाहिये तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.मिठाइयों का हो Overflow
मस्ती हो कभी ना Low
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
pocket में भरी माया रहे
good Luck की हो बौछार
आया होली का त्योहार

2.गुलाबी ठंडक में आया
होली का त्योहार,
रंगों की बारात चली है
खुशियों की आई बहार।

3.आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
हैप्पी होली

4.हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली

5.सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।

6.रंगों के पर्व में सभी रंगों की हो भरमार
रंगबिरंगी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली बहुत मुबारक हो मेरे प्यार

7.रंगों के त्योहार में भरें ख़ुशी के रंग,
हर दरवाजे पर बजे होली की मृदंग,
ये होली बीते आपकी...
आपके चाहने वालों के संग।

8.होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से रंगबिरंगी, उमंग भरी, भंग की तरंग भरी शुभकामनाएं

9.जो पूरी सर्दी नहीं नहाए
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आए तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी..।

10.सूरज की किरण
खुशियों की बहार,
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार..
खूब शुभ हो होली का त्योहार