Biopics On Freedom Fighter: ये हैं देश के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित 5 बेहतरीन फिल्में, देखने के बाद जाग उठेगी देखभक्ति की भावना

Biopics On Freedom Fighter: ये हैं देश के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित 5 बेहतरीन फिल्में, देखने के बाद जाग उठेगी देखभक्ति की भावना

Biopics On Freedom Fighter: ये हैं देश के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित 5 बेहतरीन फिल्में, देखने के बाद जाग उठेगी देखभक्ति की भावना-

दोस्तों आज अपना देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिए कई सारे लोगों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया जिसके फलस्वरूप ही हमारे देश को आजादी मिली। आज हम आपको देश के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे देखने के बाद आपके मन में देशभक्ति की भावना फिर जाग उठेगी तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

1.मणिकर्णिका: झांसी की रानी (2019) 
यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी के जीवन पर आधारित है, इस फिल्म के माध्यम से झांसी की रानी के द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ किए संघर्ष के बारे में बताया गया है। मणिकर्णिका: झांसी की रानी (2019)  फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई में कंगना रनौत ने बेहतरीन अभिनय किया है जिसकी सराहना लोगों ने की है। 

2.द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)
यह फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002) भारत को आजादी दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले और अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर भगत सिंह जी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के माध्यम से बताया गया है किस तरह से भगत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशनका गठन किया और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002) फिल्म में भगत सिंह भूमिका में अजय देवगन ने शानदार अभिनय किया था। 

3.शहीद उधम सिंह (2000)
भारत के आजादी के लड़ने वाले सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है, इस फिल्म में बताया गया है कि किस तरह उधम सिंह से 1919 में जलियावाला बाग हत्याकांड को देखा था और फिर एक हत्याकांड को अंजाम देने वाले जनरल डायर से बदला लेने के उधम सिंह से प्रण कर लिया और फिर साल 1940 में जनरल डायर की हत्या कर दी थी। 

4.सरदार (1993)
सरदार (1993) फिल्म भारत को आजाद कराने वाले और देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर आधारित है, इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह सरदार पटेल जी ने आजादी के बाद रियासतों को देश में मिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के बीच संबंधों को दिखाया गया है, इस फिल्म में परेश रावल जी सरदार जी भूमिका में यहीं जबकि अन्नू कपूर जी महात्मा जी भूमिका में हैं इस फिल्म को केतन मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है। 

5.मंगल पांडे - द राइजिंग (2005)
यह फिल्म 1857 की क्रांति के प्रमुख नायक मंगल पांडे जी के जीवन पर आधारित है, मंगल पांडे को 1857 क्रांति को भड़काने के लिए प्रमुख रूप से जाना जाता है। मंगल पांडे - द राइजिंग (2005) में आमिर खान मंगल पांडे की प्रमुख भूमिका मे हैं, जिनकी एक्टिंग लोगों को खूब अच्छी लगती है।