IPL 2021 Punjab Kings Full Schedule: क्या इस बार पंजाब की टीम जीत पायेगी अपना पहला आईपीएल खिताब

IPL 2021 Punjab Kings Full Schedule: क्या इस बार पंजाब की टीम जीत पायेगी अपना पहला आईपीएल खिताब

IPL 2021 Punjab Kings Full Schedule: क्या इस बार पंजाब की टीम जीत पायेगी अपना पहला आईपीएल खिताब-

दोस्तों दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल 2021 से होने जा रहा है, कोरोना काल में आईपीएल को सुरक्षित आयोजित करवाना बीसीसीआई के एक चुनौती भरा काम होने वाल है। मालूम हो पिछले साल आईपीएल देश के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया है जिसमें रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने श्रेयस की दिल्ली कैपिटल्स को पराजित करके पाँचवी बार खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल में सबसे ज्यादा मुंबई ने पाँच बार खिताब अपने नाम किया है और दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स है जो तीन बार इस खिताब पर कब्जा कर चुकी है। इस बार आईपीएल 2021 का शुरुआती मुकाबला पूर्व चैंपियन मुंबई का विराट कोहली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने जा रहा है जिसमें लोगों को रोमांचित मुकाबले की उम्मीद है।

 

आज हम बात करने वाले हैं उस टीम की जिसके पास सबसे अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन वो टीम आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पायी है, आज हम Punjab Kings के बारे में बात करने जा रहे हैं। के एल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन आज तक यह टीम अपने पहले आईपीएल खिताब के इंतजार में हैं। पिछले साल की बात करें तो टीम के धुरंधर बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने वाले क्रिस गेल के चोटिल हो जाने से शुरुआती मैच में पंजाब की टीम कई हार का सामना करना पड़ा था हालांकि गेल की वापसी होने पर टीम ने लगातार जीत दर्ज की लेकिन प्ले ऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी।

 

इस बार पंजाब किंग्स में लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नीलकांडे, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरीकेज, जोय रिचर्डसन, डेविड मलान, फेबियान, ऐलन, जलज सक्‍सेना, सौरभ कुमार, उत्‍कर्ष सिंह, रवि बिश्नोई जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस बार टीम को पहला खिताब जिताने के लिए जी जान से कोशिश करने वाले हैं। टीम के कोच अनिल कुंबले भी बहुत मेहनत कर रहे हैं ताकि वो इस टीम को पहली बार आईपीएल का विजेता बनते हुए देख सकें। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल से करने जा रही हैं, जहां उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ होने वाला है। 

 

IPL 2021 में Punjab Kings  पूरा शेड्यूल: तारीख, दिन, मैच और टाइमिंग-

12 अप्रैल, सोमवार, 7:30 PM: RR vs Punjab Kings, मुंबई

16 अप्रैल, शुक्रवार, 7:30 PM: Punjab Kings vs CSK, मुंबई
18 अप्रैल, रविवार, 7:30 PM: DC vs Punjab Kings, मुंबई

21 अप्रैल, बुधवार, 3:30 PM: Punjab Kings vs SRH, चेन्नई
23 अप्रैल, शुक्रवार, 7:30 PM: Punjab Kings vs MI, चेन्नई
26 अप्रैल, सोमवार, 7:30 PM: Punjab Kings vs KKR, अहमदाबाद

30 अप्रैल, शुक्रवार, 7:30 PM: Punjab Kings vs RCB, अहमदाबाद

2 मई, रविवार, 7:30 PM: Punjab kings vs DC, अहमदाबाद

6 मई, गुरुवार, 7:30 PM: RCB vs Punjab Kings, अहमदाबाद

9 मई, रविवार, 3:30 PM: CSK vs Punjab Kings, बेंगलुरु
13 मई, गुरुवार, 3:30 PM: MI vs Punjab Kings, बेंगलुरु

15 मई, शनिवार, 7:30 PM: KKR vs Punjab Kings, बेंगलुरु

19 मई, बुधवार, 7:30 PM: SRH vs Punjab Kings, बेंगलुरु

22 मई, शनिवार, 7:30 PM: Punjab Kings vs RR, बेंगलुरु