ये हैं देश की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनियां

ये हैं देश की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनियां

ये हैं देश की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनियां-
दोस्तों देश में बाइक को हर कोई पसंद करता है, हर किसी का सपना होता है कि वो एक ना एक दिन बाइक जरूर खरीदे। देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प है, इस कंपनी की बाइक आपको हर जगह आसानी से देखने को मिल जाती हैं। देश में 50 हजार से लेकर 1 लाख के बीच में बाइक लेना लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। आज हम आपको पिछले महीने 10 सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-देश की सबसे ज्यादा 10 पंसद की जाने वाली कार कंपनियां, जो रही है लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा

1. Hero Motocorp-
देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने पिछले महीने सबसे ज्यादा यूनिट्स बिक्री की हैं। बीते नवंबर महीने में Hero Motocorp ने 5,75,957 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 13.8 फीसदी अधिक हैं, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 5,05,994 यूनिट्स की बिक्री की थी। 

 

2. Honda-
होंडा ने बीते नवंबर महीने में  4,12,642 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 10.5 फीसदी अधिक हैं, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 3,73,283 यूनिट्स की बिक्री की थी। 

यह भी देखें-हाल ही में लांच हुई पाँच सबसे नयी बाईक्स, जानिये इनकी खसियतों के बारे में

3. TVS-
TVS ने बीते नवंबर महीने में 2,47,789 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 29.6 फीसदी अधिक हैं, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने  1,91,222 यूनिट्स की बिक्री की थी। 

 

4. Bajaj Auto-
Bajaj Auto ने बीते नवंबर महीने में 1,88,196 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 6.7 फीसदी अधिक हैं, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 1,76,337 यूनिट्स की बिक्री की थी। 

यह भी देखें-आपका बजट है पाँच लाख और आप कार लेने की सोच रहे हैं तो ये ऑप्शन हो सकते हैं बेहतरीन

5.Royal Enfield-
Royal Enfield ने बीते नवंबर महीने में 59,084 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 1.4 फीसदी अधिक हैं, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 58,292  यूनिट्स की बिक्री की थी। 

 

6.Suzuki-
Suzuki ने बीते नवंबर महीने में  57,429 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 5.6 फीसदी कम है, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 60,855  यूनिट्स  की बिक्री की थी। 

 

7.Yamaha-
Yamaha ने बीते नवंबर महीने में 53,208 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 35 फीसदी अधिक हैं, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 39,406 यूनिट्स  की बिक्री की थी। 

 

8.Piaggio-
Piaggio ने बीते नवंबर महीने में  5,798  यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 15.4 फीसदी फीसदी अधिक हैं, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 5,026 यूनिट्स की बिक्री की थी। 

 

9.Kawasaki-
Kawasaki ने  बीते नवंबर महीने में 145 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 40.6 फीसदी कम है, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 244 यूनिट्स की बिक्री की थी। 

 

10.Triumph-
Triumph ने  बीते नवंबर महीने में 92 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल के नवंबर 2019 की तुलना में 67.3 फीसदी अधिक हैं, पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने 55 यूनिट्स की बिक्री की थी।