क्या होता हैं जब हम सपने में शादी देखते हैं

क्या होता हैं जब हम सपने में शादी देखते हैं

क्या होता हैं जब हम सपने में शादी देखते हैं-

सपने तो हम सभी लोग देखते हैं, कुछ सपने देखने में अच्छे लगते हैं और कुछ सपने देखने में बुरे लगते हैं। सपनों का फल जानकर ही हमें पता चलता है कि देखा गया सपना हमारे लिए अच्छा है या बुरा है, नींद में देखे गए सपने हमारी जिंदगी से जुड़े हुए होते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि हम सपने में ऐसी घटना को देखते हैं जो हमारे बीते हुए समय से जुड़ी होती है या फिर हम वो देख लेते हैं जो हमारे भविष्य में होने वाला होता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि हम अपने वर्तमान से जुड़े सपने भी देख लेते हैं। 

 

ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि सपने अधूरे होते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है, बहुत बार ऐसा होता है कि सपने पूरे भी होते हैं। कभी-कभी देखे गए सपने शीघ्र ही पूर्ण हो जाते हैं लेकिन कभी-कभी सपने पूरे होने में समय लगता है। ज्योतिष के अनुसार सभी सपनों का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है, सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के प्रति हमें आगाह करते हैं और हमें भविष्य के प्रति सचेत करते हैं। 

 

दोस्तों कभी-कभी हमें सपने में शादी दिखाई देती हैं तो हम सभी लोगों के मन में जानने की इच्छा होती है आखिर इस स्वप्न का क्या अर्थ होता है, शादी की विभिन्न अवस्थाएं होती हैं जिनको देखने पर अलग-अलग फल की प्राप्ति होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में शादी देखने का क्या अर्थ होता है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किस देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-क्या होता है जब हमें सपने में बिल्ली दिखाई देती हैं

1.सपने में शादी से जुड़ी चीजें देखना-
दोस्तों यदि आप सपने में शादी से जुड़ी हुई चीजों जैसे मंगलसूत्र, सिंदूर, अंगूठी आदि को देखते हैं तो इस तरह का स्वप्न आपके लिए नकारात्मक साबित होने वाला स्वप्न होता है, सपने में शादी से जुड़ी चीजें चीजें देखने का अर्थ है आपके खिलाफ कोई साजिश रच रहा है या फिर आपको नुकसान पहुंचाने की तैयारी कर रहा है इसलिए इस तरह का स्वप्न देखने के बाद बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है। 

 

2.सपने में बारात देखना-
दोस्तों यदि आप सपने में किसी की बारात को देखते हैं तो इस तरह का स्वप्न भी आपके लिए अशुभ फल लेकर आने वाला स्वप्न होता है, सपने में बारात देखने का अर्थ है आप किसी रोग का शिकार हो सकते हैं, इसके अलावा आपके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है इसलिए आपको इस तरह का स्वप्न देखने के बाद सचेत रहने की जरूरत होती है। 

 

3.सपने में खुद की दोबारा शादी देखना-
दोस्तों यदि आप सपने में खुद की दोबारा शादी होते हुए देखते हैं तो इस तरह का स्वप्न भी आपके लिए अशुभ फल लेकर आने वाला स्वप्न होता है, सपने में खुद की दोबारा शादी देखने का अर्थ है कि आपका अपने जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है इसलिए आपको जीवनसाथी के साथ प्रेम से रहने की जरूरत होती है। 

 

4.सपने में शादी देखना-
दोस्तों सपने में यदि आप शादी को देखते हैं तो यह एक अशुभ फल देने वाला स्वप्न होता है, इस स्वप्न का आर्ट होता है कि आप किसी मुसीबत का शिकार होने वाले हैं, इसलिए आपको बेहद सावधानी से काम लेने की जरूरत होती है और आपको पहले से ज्यादा होशियार रहने की जरूरत होती है। 

 

5.सपने में शादी का टूटना-
दोस्तों यदि आपने किसी शादी को टूटते हुए देखा है तो यह स्वप्न आपके लिए अशुभ फल लेकर आने वाला स्वप्न होता है, इस तरह के स्वप्न देखने का अर्थ होता है आपको कार्यों में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। सपने में शादी को टूटते हुए देखने से आपको तनाव का शिकार होना पड़ सकता है इसलिए आपको इस तरह के स्वप्न देखने के बाद सावधान रहने की जरूरत होती है। 

 

6.सपने में शादी का मंडप देखना-
दोस्तों आपने सपने में शादी का मंडप देखा है तो स्वप्न आपके लिए शुभ फल लेकर आने वाला सपना होता है, इस तरह के स्वप्न देखने का अर्थ है जल्द ही आपके घर में कोई शुभ कार्य होना वाला है, आपको व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे और अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको नौकरी में तरक्की मिलने वाली है। 

यह भी देखें-सपने में जुगनू देखने से कैसा फल मिलता है

7.सपने में मन्दिर में शादी देखना-
दोस्तों यदि आप सपने में शादी को किसी मंडप में होते हुए देखते हैं तो इस स्वप्न का अर्थ होता है कि आप पर भगवान की कृपा होने वाली है, जिसके प्रभाव से आपको जीवन में नई-नई ऊँचाइयाँ देखने का अवसर मिलने वाला है इसके अलावा आपके में परिवार में खुशियां भी आने वाली हैं इस तरह का संकेत सपने में मन्दिर में शादी देखने से मिलता है। 

 

8.सपने में शादी में नाचना-
दोस्तों यदि आपने खुद को शादी में नाचते हुए देखा है तो यह स्वप्न आपके लिए शुभ फल देने वाला सपना होता है, इस स्वप्न का अर्थ होता है कि आपको जल्द ही खुश कर देने वाली खबर मिलेने वाली है।