पुराना लैपटॉप खरीदते समय इन बातों पर दें विशेष ध्यान, नहीं तो ठगी का हो सकते हैं शिकार

पुराना लैपटॉप खरीदते समय इन बातों पर दें विशेष ध्यान, नहीं तो ठगी का हो सकते हैं शिकार

पुराना लैपटॉप खरीदते समय इन बातों पर दें विशेष ध्यान, नहीं तो ठगी का हो सकते हैं शिकार-
दोस्तों आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है, आज विज्ञान ने हर क्षेत्र में उन्नति कर रही है और इसी विज्ञान का एक नायाब तोहफा लैपटॉप है। लैपटॉप होना हर किसी का सपना होता है लेकिन महंगा होने के कारण सभी लोग लैपटॉप नहीं खरीद पाते हैं। कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदना पसंद करते हैं, वैसे सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदना अच्छी बात होती है लेकिन इसे खरीदते समय कुछ सावधानी अपनाने की जरूरत होती है। दोस्तों आज हम आपको कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदते समय जरूर ध्यान में रखना चाहिये तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.हमेशा ऑथराइज्ड वेबसाइट या डीलर से ही खरीदे लैपटॉप-
आज के समय में ऑनलाइन बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जो सेकेंड हैंड लैपटॉप उपलब्ध करा रहे हैं, बहुत से प्लेटफ़ॉर्म पर आपको लैपटॉप पर गारंटी भी मिलती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी प्लेटफ़ॉर्म हैं जिसमें आपको कोई गारंटी नहीं दी जाती है। आपको लैपटॉप खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि जिस प्लेटफ़ॉर्म से आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीद रहें हैं वो ऑथराइज्ड हो आप उस वेबसाईट पर प्रोडक्ट का रिव्यू भी पढ़ सकते हैं जिससे प्रोडक्ट के बारे में आपको सही जानकारी मिल जायेगी। 

 

2.सेकेंड हैंड लैपटॉप की बॉडी और स्क्रीन की अच्छे से करें जांच-
पुराना लैपटॉप खरीदते समय आपको कुछ सावधानियों को बरतने की जरूरत होती है और उनमें से उस लैपटॉप की बॉडी और स्क्रीन भी आती है। आपको सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदते समय उसकी बॉडी और स्क्रीन की जांच अच्छे से कर लेना चाहिये, आपको देखना चाहिये कि उसमें कोई स्क्रेचेज न हो और लैपटॉप की स्क्रीन में कोई लाइनिंग भी ना या रही हो। इन सब बातों के अलावा उस लैपटॉप की ब्राइटनेस भी चेक करनी चाहिये जिससे आप एक अच्छा लैपटॉप खरीद सकें।

 

3.कीबोर्ड और ड्राइव की अच्छे से करें जांच-
पुराना लैपटॉप खरीदते समय उसके कीबोर्ड और ड्राइव की जांच सही ढंग से कर लेनी चाहिये, कभी-कभी सेकेंड हैंड लैपटॉप में कुछ बटनें खराब होती है जिससे आपको दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा आपको पुराने लैपटॉप की ड्राइव को जांच लेना चाहिये जिससे आप आगे होने वाले नुकसान से बच सकते हैं। 

 

4.लैपटॉप की वायरलेस कनेक्टिविटी को जरूर जाँचे-
लैपटॉप का इस्तेमाल अधिकतर ऑनलाइन काम करने के लिए खरीदा जाता है, इसलिए लैपटॉप का अच्छी कनेक्टिविटी के होना सबसे जरूरी होता है। आपको सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदते समय इसकी वायरलेस कनेक्टिविटी की सही ढंग से जांच कर लेनी चाहिये आपको उस लैपटॉप की ब्लूटूथ कैनेक्टिविटी और वाईफाई की जांच कर लेनी चाहिये ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान से आप सुरक्षित रह सकें। 

 

5.वेबकैम, स्पीकर और बैटरी की जांच सबसे जरूरी-
एक अच्छे लैपटॉप में वेबकैम, स्पीकर और बैटरी का अच्छा होना सबसे जरूरी होता है। सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदते समय उसके वेबकैम, स्पीकर, और बैटरी की जांच सही ढंग से कर लेनी चाहिये, वेबकैम में कोई धुंधलापन नहीं होना चाहिये, स्पीकर से साफ आवाज चाहिये और उस लैपटॉप की बैटरी का बैकअप अच्छा होना चाहिये। इन सारी बातों का ध्यान रखते हुए आप एक अच्छा सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीद सकते हैं।