बंता वाइफ को इंग्लिश सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली, “Dinner खा लो जी''
बंता– जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है।
वाइफ– जाहिल तू, तेरा सारा खानदान…ये रात का बचा हुआ खाना है, दिमाग मत दौड़ा, चुपचाप रोटी चरले।
चिंकू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंकू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
चिंकू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंकू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!