पत्नी - कहां रह गए, 11 बज रहे हैं,
अब तक नहीं आए?
पति - अरे जानू, यहां जाम लगा है!
patnee - kahaan rah gae, 11 baj rahe hain, ab tak nahin aae? pati - are jaanoo, yahaan jaam laga hai!
एक चतुर महिला ने फेसबुक पर लिखा -
मन को वश में करना सीख रही हूं आजकल,
शिमला जाने का मन होता है तो शिमला मिर्च खा लेती हूं,
मसूरी जाने का मन होता है तो मसूर की दाल खा लेती हूं..
और उधमपुर जाने का मन होता है तो घर में उधम मचा देती हूं!
पत्नी के तलाक देने के बाद, एक शख्स ने अपने दोस्त से पूछा-
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी?
दोस्त ने कहा - नहीं, अब तो मैं ज्यादा खुश हूं।
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है।
सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा दोस्त।