Narak Chaturdashi 2022: कब है नरक चतुर्दशी का त्योहार और क्या इसका महत्व

Narak Chaturdashi 2022: कब है नरक चतुर्दशी का त्योहार और क्या इसका महत्व

Narak Chaturdashi 2022: कब है नरक चतुर्दशी का त्योहार और क्या इसका महत्व-

दोस्तों दिवाली का त्योहार देश का सबसे बड़ा हिन्दू त्योहार है, यह त्योहार पाँच दिनों तक मनाया जाने वाला त्योहार है, दिवाली की शुरुआत धनतेरस के साथ शुरू हो जाती है और अगले दिन नरक चतुर्दशी फिर तीसरे दिन दिवाली का त्योहार होता है इसके बाद अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है और पाँचवे दिन भैया दूज का त्योहार होता है इसके साथ दिवाली के त्योहार की समाप्ति हो जाती है। 

 

नर्क चतुर्दशी पूजा 2022 के तारीख व कैलेंडर:
त्यौहार के नाम    दिन    त्यौहार के तारीख
नर्क चतुर्दशी    सोमवार    24 अक्टूबर 2022


 नर्क चतुर्दशी पूजा समय :
चतुर्दशी तिथि शुरू : 18:00 - 23 अक्टूबर 2022
चतुर्दशी तिथि ख़त्म : 17:25 - 24 अक्टूबर 2022

 

बड़ी दिवाली की तरह छोटी दिवाली का भी महत्व होता है इस बार छोटी दिवाली 24 अक्टूबर के दिन बुधवार को पड़ने वाली है, छोटी दिवाली को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण में अपनी पत्नी सत्यभामा के साथ राक्षस नरकासुर का वध किया था जिसके कारण इस दिन को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है।