Dussehra 2021 Special: इस बार दशहरा के दिन जरूर करें ये काम, पैसों की तंगी से मिलेगी आजादी

Dussehra 2021 Special: इस बार दशहरा के दिन जरूर करें ये काम, पैसों की तंगी से मिलेगी आजादी

Dussehra 2021 Special: इस बार दशहरा के दिन जरूर करें ये काम, पैसों की तंगी से मिलेगी आजादी-

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में दशहरा का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया है, इस त्योहार को हम लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में हर साल मनाते हैं। दशहरा मनाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह भगवान श्री राम जी ने इसी दिन लंका के राजा रावण का वध करके अच्छाई पर जीत हासिल की थी और दुनिया को यह संदेश दिया था कि बुराई चाहे कितनी भी मजबूत क्यों ना हो लेकिन अच्छाई से उसे आखिर में परास्त होना ही पड़ता है। दशहरा का त्योहार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है और इसी माता दिन माता दुर्गा जी के नवरात्रि की समाप्ति होती है और उनकी मूर्ति को बड़ी धूम-धाम से नदी में विसर्जित किया जाता है।

 

आज हम आपको दशहरा के दिन किये जाने वाले कुछ उपायों के बारे मे बताने जा रहे है, यदि आप इन उपायों को करते हैं तो आपको तरक्की मिलती है और आपकी पैसों से जुड़ी हुई परेशानियाँ दूर हो जाती हैं, इसलिए बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.दशहरा के दिन कन्याओं को दान आदि करना चाहिये, ऐसा करने से आपको माता दुर्गा जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपके धन मे भी बढ़ोत्तरी होती है। 

यह भी देखें-कब है दशहरा का त्योहार, कब है शुभ मुहूर्त और क्या है पूजन विधि

2.दशहरा के दिन बादाम लाल कपड़े में लपेट कर पूजा में रखना चाहिये और फिर इन्ही बादाम को रोजाना भिगोकर और गाय के घी के साथ मिलकर खाने से आपकी बुद्धि तेज हो जाती हैं और आपको हर चीज ज्यादा देर तक याद रहती है। 

 

3.दशहरा के दिन आपको सूरजमुखी की जड़ का पूजन करना चाहिये फिर इसको अपनी तिजोरी में बंद करके रख देना चाहिये ऐसा करने से आपके घर में पैसों से जुड़ी हुई दिक्कतें दूर हो जाती हैं। 

 

4..आपको दशहरा के दिन भगवान श्री राम जी के 108 नामों का जाप करना चाहिये, ऐसा करने से आपके जीवन की सारी कठिनाई दूर हो जाती हैं और आपको साहस और शौर्य मिलता है। 

 

5.दशहरा के दिन माता गायत्री के मंत्रों का जाप 108 बार करने से आपकी बुद्धि-शुद्धि एवं निर्मल होती है जिससे आप अपने शक्ति का इस्तेमाल किसी कमजोर व्यक्ति  पर प्रयोग न करें और अधर्म एवं अनीति का मुकाबला करें, इससे आपका ह्रदय बल एवं आत्मबल भी बढ़ेगा। 

 

6.दशहरा के दिन दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमान जी के सामने तिल के तेल का दिया जलाना चाहिये और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिये ऐसा करने से आपके परिवार पर नकारात्मकता का प्रभाव खत्म हो जाता है और आपके परिवार में खुशी का माहौल रहता है। 

यह भी देखें-भारत के प्रमुख त्यौहार और पर्व की सूची

7.आपको दशहरा के दिन अपने अस्त्रों और शस्त्रों की अच्छे से सफाई करनी चाहिये और फिर मुहूर्त के समय इनकी पूजा भी करनी चाहिये। 

 

8.यदि आप कोर्ट के चक्कर लगाकर परेशान हैं तो आपको कोर्ट केस की फ़ाइल को अपने घर के मंदिर में भगवान की मूर्ति के नीचे रख देना चाहिये ऐसा करने से आपको उस मुकदमे में जीत मिलेगी।