दुनिया के अनोखे त्योहार (फेस्टिवल)

दुनिया के अनोखे त्योहार (फेस्टिवल)

दुनिया के अजीबोगरीब फेस्टिवल

दुनिया बहुत से रहस्यों से भरी हुई है दुनिया में बहुत सारी ऐसी चीजें है जिनके बारे में सोच पाना बहुत कठिन है। इस दुनिया में दिन-प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है, हर देशों की अपनी-अपनी परम्परायें होती है हर देश के कानून नियम और रीति-रिवाज अलग-अलग होते हैं। 

कुछ देशों में ऐसे ही अजीबो गरीब फेस्टिवल मनाये जाते हैं जिन्हे जानकर आप अचंभित हो जाएंगे। आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही फेस्टिवल के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्हे जानकर आप अचरज में पड़ जाएंगे तो चलिए बिना किसी विलंब के शुरू करते हैं। 
 
1. मेक्सिको का नाईट ऑफ़ द रेडीशेज फेस्टिवल - मेक्सिको के इस फेस्टिवल में मूलियों से अलग-अलग प्रकार की आकृतियाँ बनाई जाती हैं। 
 

2. भारत के जोधपुर का बेंतमार फेस्टिवल - जोधपुर में गवर के दिन मेला लगता है इस फेस्टिवल में महिलायें और लड़कियां हाथ में लकड़ी का बेंत लेकर लड़कों और पुरुषों को मारती हैं। और ऐसा माना जाता है जिससे बेंत लगता है उससे उसकी शादी हो जाती हैं। 

 

3. आस्ट्रेलिया का टूरनामा फेस्टिवल - आस्ट्रेलिया में मनाये जाने वाले इस फेस्टिवल में टूना मछली को रस्सी से बांधकर दूर तक फेका जाता है और जो व्यक्ति मछली को सबसे दूर तक फेंक देता है उसे विजेता घोषित किया जाता है। 

 

4. जापान का कोनाकी सूमो फेस्टिवल - जापान के इस फेस्टिवल में सूमो पहलवान अपने हाथ में बच्चे को लेकर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं इस फेस्टिवल मे यह भी देखा जाता है की किसका बच्चा रोया है। इस फेस्टिवल को जापान में पिछले 400 सालों से मनाया जा रहा है, जापान के लोगों का मानना है की जो बच्चा रोता है उस बच्चे का विकास तेजी से होता है। 

 

5. थाईलैंड में सोंगक्रान फेस्टिवल - थायलैंड में मनाए जाने इस फेस्टिवल में लोग अपने अपने घरों से निकल कर एक दूसरे पर पानी की बौछार करते हैं और एक दूसरे को भिगो देते हैं। इस फेस्टिवल को थायलैंड की होली के नाम से जाना जाता है।