Diwali Wishes in hindi: इन संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीजिए दिवाली की बधाई

Diwali Wishes in hindi: इन संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीजिए दिवाली की बधाई

Diwali Wishes in hindi: इन संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीजिए दिवाली की बधाई-

दोस्तों दिवाली का त्योहार बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है जिसका इंतजार हमलोग महीनों पहले से करना शुरू कर देते हैं। दिवाली के समय सभी के घरों में खुशी का महौल रहता है और सभी लोग एक दूसरे को मिठाई और दिवाली की बधाई देते हैं। दिवाली का त्योहार पाँच दिनों का होता है जिसकी शुरुआत धनतेरस के साथ होती है और भैया दूज के साथ खत्म होती है,दिवाली के दिन शाम को माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है और अपनी मनोकामना मांगी जाती है। 

 

आज का समय डिजिटल हो चुका है, अब वो जमाना बहुत पीछे जा चुका है जब हम लोग एक दूसरे के घर जाकर दिवाली के बधाई देते थे आज के समय में लोग अपने स्मार्टफोन से एक दूसरे को दिवाली के बधाई संदेश भेजते हैं। आज हम आपको दिवाली के लिए स्पेशल बधाई संदेश लेकर आये जिन्हे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। 

 

Diwali Wishes in hindi:


हर अंधेरा मिटेगा, एक चिराग जलाकर तो देखो!
स्याह मन का मिटेगा, किसी के चेहरे पर एक मुस्कान लाकर तो देखो!
दिवाली की शुभकामनाएं

 

दियों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो…
Happy Diwali

यह भी देखें-Diwali Special 2021: इस दिवाली माता लक्ष्मी जी का इन मंत्रों से करें जाप, लक्ष्मी जी भर देंगी भंडार

रौशनी से हो रौशन हर लम्हा आप का,
हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में।
Happy Diwali

 

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमे माॅं लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई।
Shubh Diwali

 

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली, हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
शुभ दिवाली

 

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दीए की तरह जगमगाते रहें।

यह भी देखें-Diwali Special 2021: इस दिवाली इन आठ चीजों में कोई एक लेकर आये अपने घर, माता लक्ष्मी भर देंगी जीवन में खुशियां

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से।
दिवाली मुबारक हो!

 

दिवाली कुछ नही है एक नाम रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा ये सलाम रोशनी का,
घर के आंगन में जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का.!!
शुभ दिवाली

 

कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मी जी आयें आपके द्वार,
सुख, संपत्ति मिले आपको अपरमपार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार…
शुभ दीपावली!

 

झिलमिल दीपों की आभा से प्रकाशित,
ये दिवाली आपके घर आँगन में आये,
धन धन्य सुख समृद्धि और ईश्वर
का अन्नत आशीर्वाद लेकर आये।
हैप्पी दिवाली

 

इस दीवाली जलाना हजारों दीये
खूब करना उजाला खुशी के लिये
एक कोने में एक दीया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये।
दिवाली की शुभकामनाये

यह भी देखें-Chhoti Diwali Special: छोटी दिवाली के दिन होते हैं पाँच तरह के त्योहार, जानते किन देवताओं का किया जाता है पूजन

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
Happy Diwali

 

दीपों का त्यौहार दिवाली,
खुशियों का संसार दिवाली,
वनवास पूरा कर आये श्रीराम।
अयोध्या के मनभाये श्रीराम।।
घर-घर सजे, सजे हैं आँगन।
जलते पटाखे, फुलझडियां बम।।
पहनें नये कपड़े, खिलाते हैं मिठाई,
देखो देखो दीपावली आई।।
शुभ दीपावली!

 

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली.
Happy Diwali

 

दिए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली!

 

तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
दिवाली मुबारक हो

 

दीपों का त्यौहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवाली लायी है,
खुशियों का संसार दिवाली लायी है।
शुभ दिवाली

 

सब मीठे मीठे पकवान खायें,
सेहत में चार चाॅंद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाॅंद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जायें,
दिवाली की शुभकामनाएं।
Happy Diwali

 

हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माॅं लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर..!
शुभ दीवाली !

 

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो।
शुभ दिवाली

 

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली

 

दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली

 

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली