Business Tips: ये हैं कम पढे लिखे लोगों के लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया

Business Tips: ये हैं कम पढे लिखे लोगों के लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया

Business Tips: ये हैं कम पढे लिखे लोगों के लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया-

दुनिया में आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे तो कम पढे लिखे हुए होते हैं, इन लोगों को कम पढ़ने लिखने के पीछे  कोई कारण या समस्या होती है जिसकी वजह से लोग अच्छी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, किसी के पास पढ़ने के लिए जरूरी पैसे नहीं होते हैं या किसी के पास बचपन से ही परिवार संभालने की जिम्मेदारी या जाती है या किसी का पढ़ाई की ओर रुचि कम होती है जिससे वे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और हर जगह उन्हे नीच लोगों की नजर से देखा जाता है। लोग उनसे नफरत जैसा व्यवहार करते हैं और कहीं पर वो जाते हैं तो लोग उनका मजाक भी उड़ाना नहीं छोड़ते हैं जिसकी वजह उन्हे जिंदगी भर अपमान की नजर से देखा जाता है। 

आज हम आपको जो पढ़ाई में कमजोर हैं या ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए हैं उनके लिए कुछ बिजनेस के तरीके बताने जा रहे हैं वें व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं तो चलिये जानते हैं उन बिजनेस के बारे में बिना किसी देरी के- 

 

1.चाय की दुकान या स्टाल-
हमारे देश में करोड़ों लोग चाय को पीना पसंद करते हैं, बहुत सारे लोग अपने दिन की शुरुआत चाय से करते हैं और कुछ लोग तो दिन में कई बार चाय पीना पसंद करते हैं। जो लोग बिना पढे लिखे हैं वे यदि किसी चौराहे या किसी बड़े दफ्तर के बाहर चाय की दुकान खोलते हैं तो बहुत सारे लोग उनके पास चाय पीने के जरूर आयेंगे इससे उन्हे अच्छी कमाई हो सकती हैं। चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत अधिक खर्चे की जरूरत नहीं होती है और चाय के साथ समोसे और पकोड़े जैसी खाने वाली चीजें और पान मसाला भी रख सकते हैं, जिससे लोग भी आयेंगे और कमाई भी ठीक ठाक हो जायेगी।

 यह भी पढ़ें-Home Business Ideas: अपने घर से शुरू करें ये 10 बिजनेस होगी अच्छी कमाई

2.गाड़ी धुलाई केंद्र-
आज के समय में हर किसी के पास कार या बाइक मौजूद है, लेकीन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के इतना समय नहीं होता है कि वो अपने गाड़ी की धुलाई खुद से कर सके, इसलिए वे अपनी गाड़ी को गाड़ी धुलाई केंद्र में धुलवाते हैं। ऐसे मे जो कम पढे लिखे लोग हैं वो गाड़ी धुलाई का बिजनेस कर सकते हैं यदि वें थोड़ा गाड़ी की मरम्मत करना भी सीख जाते हैं तो उनके लिए बहुत अच्छा होगा। इस बिजनेस को कही पर भी खोला जा सकता है और अच्छी कमाई भी की जा सकती है। 


3.आरओ पानी का बिजनेस-
आज के समय में इतनी अधिक औद्योगिक कंपनिया हो गई हैं जिनसे प्रदूषण बहुत आधिक हो गया है। आज के समय में हवा से लेकर पानी सारी चीजें प्रदूषित हो गई हैं जिसके प्रभाव से कई सारी बीमारियों का जन्म हो गया है। आज के समय मे शुद्ध पानी भी लोगों को नहीं मिल पाता है जिससे लोगों को कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं। बहुत सारे लोग होते हैं जो केवल शुद्ध पानी को पीना पसंद करते हैं इसलिए वे पानी की बोतल को खरीदते हैं ताकि वे शुद्ध पानी को पी सके, जो लोग पढ़ाई लिखाई में कमजोर हैं वे इस बिजनेस को कर सकते हैं वे पानी सप्लाई के काम को कर सकते हैं इसके लिए उन्हे किसी विशेष योग्यता की जरूरत भी नहीं होती हैं और कम निवेश में इस बिजनेस को वो आराम से कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

 

4.पानी पूरी का बिजनेस-
पानी पूरी को देश के हर लोग खाना पसंद करते हैं और विशेषकर लड़कियों को पानी पूरी बहुत अधिक पसंद होती हैं।  देश में हर वर्ग के लोग पानी पूरी को बड़े मजे से खाते हैं जो लोग कम पढे लिखे हैं वो इस पानीपूरी के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं क्योंकि पानी पूरी की मांग कभी खत्म नहीं होने वाली है और दिन प्रतिदिन इसकी मांग बढ़ती ही चली जा रही है। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए ज्यादा पैसों के निवेश की जरूरत भी नहीं होती है बस पानी पूरी के स्टाल को ऐसी जगह पर लगाना है जहां पर लोगों की भीड़ अधिक होती है चाहे तो किसी चौराहे या किसी कालेज के बाहर इस बिजनेस को कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-Village Business Tips: अपने गाँव से शुरू करें ये बिजनेस और कमायें बेहतरीन मुनाफा

5.ईरिक्शा या ऑटो का बिजनेस-
जो लोग कम पढे लिखे हैं वो ईरिक्शा या ऑटो चलाने का काम कर सकते हैं, उनको बस रिक्शा या ऑटो खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी यदि चाहे तो लोन लेकर भी वे इसे खरीद सकते हैं।  दिन भर लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना होता है और इसके द्वारा जो कम पढे लिखे लोग हैं एक दिन के अंदर एक हजार से लेकर दो तीन हजार तक की कमाई कर सकते हैं और अपनी जिंदगी सम्मान के साथ जी सकते हैं।