Home Loan Tips: क्या आप भी होम लोन से हैं परेशान, इन तरीकों को अपनाकर ईएमआई में पाये राहत

Home Loan Tips: क्या आप भी होम लोन से हैं परेशान, इन तरीकों को अपनाकर ईएमआई में पाये राहत

Home Loan Tips: क्या आप भी होम लोन से हैं परेशान, इन तरीकों को अपनाकर ईएमआई में पाये राहत-

दोस्तों घर होना हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है उसके पास एक घर हो जहां पर वो चैन और खुशी के पल अपने परिवार के लोगों के साथ बिता सके। आज के समय में एक मध्यम वर्ग के व्यक्ति के लिए नया घर खरीदना बहुत बड़ा काम होता है, पैसों के कमी होने के कारण कई सारे लोग घर नहीं खरीद पाते हैं, वहीं बहुत सारे लोग लोन पर नया घर खरीद लेते हैं। लोन पर घर खरीदना तो बड़ा आसान होता है लेकिन लोन की ईएमआई भरने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं, यदि आप इस समस्या का शिकार हैं तो आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आये हैं। 

 

आपने भी अपना घर लोन पर लिया है और लोन की ईएमआई भरते-भरते परेशान हो गए तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप बड़ी आसानी से होम लोन की ईएमआई को भर सकते हैं और अपने बोझ को कम कर सकते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ जानते हैं क्या है वो तरीके जिनके जरिए होम लोन की ईएमआई को आसानी से भरा जा सकता है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.अधिक ईएमआई रखे-
बहुत सारे लैन्डर्स सालाना आधार पर अपने इन्स्टॉल्मेन्ट को रिवाइज करने का ऑप्शन अपने ग्राहक को देते हैं यदि इसी दौरान आपकी इंकम में बढ़ोत्तरी हो जाती है तो आपको अपना इन्स्टॉल्मेन्ट को रिवाइज कर लेना चाहिये और अपनी ईएमआई को बढ़ा लेना चाहिये इससे आपका लोन जल्द खत्म हो जायेगा और आप कर्ज के झंझट से जल्द मुक्त हो जायेंगे। 

 

2.ज्यादा से ज्यादा करें डाउन पेमेंट-
अधिकतर बैंक प्रापर्टी की 75 से 90 फीसदी की कुल वैल्यू पर लोन देते हैं ऐसे में आपको कम से कम 15 से 25 फीसदी का पेमेंट कर देना चाहिये, आपको कोशिश करना चाहिये कि आप कम से कम लोन लें से ईएमआई भी कम रहेगी और आपका लोन बड़ी आसानी से खत्म हो जायेगा। 

 

3.अधिक से अधिक कर दें पेमेंट-
यदि आप लोन की ईएमआई से होने वाली परेशानियों से बचना चाहते हैं तो आपको घर लेते समय जीतने अधिक से अधिक आपके पास पैसे हो उनका पेमेंट कर देना चाहिये और कम से कम लोन करवाना चाहिये इससे आपके ऊपर ईएमआई का बोझ कम रहेगा और लोन की लिमिट भी कम रहेगी। 

 

4.बैलेंस ट्रांसफर-
इस ऑप्शन से भी लोन की ईएमआई के बोझ को कम किया जा सकता है, यदि आपने किसी बैंक के लोन लिया है लेकिन कुछ दिनों में आपको दूसरी बैंक से कम रेट पर लोन मिल रहा है तो आप इसे आसानी से ले सकते हैं और अपने बैंक लोन को ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ सकती है।